Rajasthan Weather Update: राजस्थान के जिलों में छाया घना कोहरा, कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2509506

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के जिलों में छाया घना कोहरा, कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

राजस्थान में सर्दी की असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है क्योंकि इस साल मानसून अच्छा रहा है.

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: नवंबर महीने का एक हफ्ता बीतने के बाद राजस्थान में सर्दी की असर दिखने लगा है. साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाया नजर आ रहा है. हालांकि, औसत तापमान अभी भी सामान्य से 2 से 5 डिग्री ज्यादा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, अभी सर्दी आने में थोड़ा वक्त है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का तापमान 37.0 डिग्री रहा. वहीं, दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान में रात को ठंड महसूस हो रही है. 

सिरोही में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री हुआ. आलम यह है कि सूरज ढलने के बाद लोगों को रात में  ठंड का महसूस होने लगी है. वहीं, दिन का तापमान 34.8 डिग्री और रात का तापमान 16.9 डिग्री रहा.  अलवर में दिन का तापमान 33.8 डिग्री और रात का तापमान 17.1 डिग्री रहा. माउंट आबू में रात का तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया.  

गौरतलब है कि भारत में इस साल अक्टूबर महीना पिछले 123 सालों में सबसे गर्म दर्ज किया गया. नवंबर की शुरुआती हफ्ता गर्म रहा जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री रहा.

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को ठंड के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा लेकिन इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है क्योंकि इस साल मानसून अच्छा रहा है.

 मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते से राजस्थान में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिसमें दिन में धूप खिलेगी और तापमान 35-40 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग के का कहना है कि इस बार सर्दी भी परेशान करने वाली है.

दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. वहीं, ठंड कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है, जिसका असर अभी से नजर आने लगा है. 

Trending news