Rajasthan weather Update: राजस्थान के 15 जिलों में IMD ने जारी किया भयंकर अलर्ट, नए पश्चिमी विक्षोभ से और बढ़ेगी गलन वाली ठंड, तेज हवा के साथ मावठ मचाएगा आतंक...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603125

Rajasthan weather Update: राजस्थान के 15 जिलों में IMD ने जारी किया भयंकर अलर्ट, नए पश्चिमी विक्षोभ से और बढ़ेगी गलन वाली ठंड, तेज हवा के साथ मावठ मचाएगा आतंक...

Rajasthan weather Update: आज राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में येलो अलर्ट के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

 

Rajasthan weather Update: राजस्थान के 15 जिलों में  IMD ने जारी किया भयंकर अलर्ट, नए पश्चिमी विक्षोभ से और बढ़ेगी गलन वाली ठंड, तेज हवा के साथ मावठ मचाएगा आतंक...

Rajasthan weather Update: राजस्थान के मौसम में गुरुवार से बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, 16 जनवरी से प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे आगामी तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. पढ़ें वेदर अपडेट वो भी विस्तार से...

 

 

राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव आया है, जिसके कारण राजधानी जयपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर के कुछ इलाकों जैसे जामडोली, झालना डूंगरी में बूंदाबांदी हो रही है और तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज बारिश की संभावना 68% है, और तापमान 78 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

करौली शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. इसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, और उन्हें हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा. ओस के साथ शीत लहर ने लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास कराया, और लोग सर्दी से बचाव के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा ले रहे हैं.

मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इन जिलों में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं. येलो अलर्ट के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
 

Trending news