RBSE Exam Datesheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू होंगी और केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है.
Trending Photos
RBSE Exam Datesheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू होंगी और केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाया है ताकि सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें. RBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट देखने के लिए, छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं और वहां से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट की PDF:
1. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट
rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर "News Updates" सेक्शन पर क्लिक करें.
3."RBSE 10th और 12th Date Sheet 2025" लिंक पर क्लिक करें.
4. अपनी कक्षा के अनुसार दिए गए लिंक को चुनें.
5. डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें.
6. इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश:
परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्कूलों को एडमिट कार्ड समय पर छात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. इस बार परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं.