Bhilwara News: फेसबुक पर ठगी का सरदार गिरफ्तार, ऐसे करते थे लाखों का झोल, पुलिस ने दो किए अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603616

Bhilwara News: फेसबुक पर ठगी का सरदार गिरफ्तार, ऐसे करते थे लाखों का झोल, पुलिस ने दो किए अरेस्ट

शहर की सदर थाना पुलिस ने फेसबुक विज्ञापन के जरिए ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है.

Bhilwara News: फेसबुक पर ठगी का सरदार गिरफ्तार, ऐसे करते थे लाखों का झोल, पुलिस ने दो किए अरेस्ट

Bhilwara News: शहर की सदर थाना पुलिस ने फेसबुक विज्ञापन के जरिए ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ठग फेसबुक पर पेपरकप का फर्जी विज्ञापन देकर लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके थे.

 

जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से प्रतिबिंब पोर्टल पर प्राप्त संदिग्ध मोबाइल के सिम धारक के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई के लिए सदर थाने की टीम गठित की. टीम ने सिम धारक के एड्रेस मकान नंबर 42 काशी विहार कॉलोनी हलेड रोड भीलवाडा पर दबिश दी. 

 

इस मकान पर गढ़ के पास गढ़वर, मालपुरा टोंक निवासी राजवीर सिंह (30) पुत्र भवानी सिंह खंगारोत व बदनपुरा, काछोला निवासी नरेन्द्र सिंह (30) पुत्र भगवान सिंह शक्तावत मिलें . इनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड बरामद किये. इनका विश्लेषण करने पर दोनों युवकों द्वारा अलग अलग फेसबुक पर पोस्ट एवं स्टोरी के जरीये हॉलसेल रेट पर डिस्पोजल पेपर कप उपलब्ध होने के विज्ञापन पोस्ट कर लोगो से राशि ठगी की जा रही है ऐसे साक्ष्य पुलिस को मिले. सभी मोबाईल में लगे सिमकार्ड अन्य लोगो के नाम से जारी होने का पता चला. 

पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों द्वारा मोबाइल फोन में फेसबुक पर विज्ञापन देकर लोगो को पेपर कप हॉलसेल रेट पर बेचने के नाम पर ठगी कर राशि हडपने व विभिन्न कुटरचित दस्तावेजो से मोबाईल सीम को जारी करवा कर उनको इस्तेमाल करना पाया जाने पर केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ठगो से पश्चिम बंगाल, बिहार एवं अन्य राज्यों से पीड़ितों से लाखो रूपये की ठगी का खुलासा हुआ है.
 

 
 
 

Trending news