Jaipur News: दिल्ली जयपुर हाइवे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक केमिकल से भरा टेंकर बेकाबू होकर पलट गया और भीषण आग पकड़ ली. चालक ने टेंकर से कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और 8 से 10 दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Trending Photos
Jaipur Chemical Truck Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सवेरे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा ट्रक अचानक पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि टैंकर में सवार ड्राइवर और उसके साथी ने समय रहते वहां से भागकर अपनी जान बचा ली और कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण हाईवे ब्लॉक हो गया और लंबा जाम लग गया. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की गाड़ियां और दो क्रेन मौके पर पहुंचाईं. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
क्रेन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने एक टैंकर को पूरी तरह से जलाकर स्वाहा कर दिया. यह घटना कोटपूतली-बहरोड़ के बीच बालाजी विहार कॉलोनी के सामने नाले पर हुई. टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था जब यह करीब 2:30 बजे पलट गया और इसके ढक्कन से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया. टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन को बुलाया गया, लेकिन टैंकर की जलती पार्किंग लाइट के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि टैंकर के साथ-साथ क्रेन भी जलकर खाक हो गई. हालांकि, दूर खड़ी दूसरी क्रेन बच गई. सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी तक ट्रैफिक रोक दिया गया. इसके तुरंत बाद बहरोड़, नीमराना, केशवाना और कोटपूतली से दमकल की ज्यादा गाड़ियों को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हादसे की सूचना मिलते ही कोटपूतली एडिशनल एसपी, डीएसपी, सरुण्ड थाना अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई. बहरोड़ में बाबा भास्करानंद मंदिर के पास दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों को रोका गया, जिससे करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. आग बुझने के बाद एक लेन में यातायात शुरू किया गया. पनियाला थाना अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास 20 दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई थी. इस हादसे में कुछ लोग जिंदा जल गए, जबकि लगभग 30 लोग झुलस गए. आग लगने की वजह से हाईवे पर 20 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए. टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जलकर खाक हो गई. टैंकर में आग लगने के बाद हुए धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना इसी हाईवे पर हुई थी, जहां हाल ही में एक और टैंकर में आग लग गई थी.