IAS Officers : आला नौकरशाही में राजस्थान का राज, गूदड़ी के लाल कर रहे कमाल, प्रदेश से इस बार सबसे ज्यादा IAS
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1530551

IAS Officers : आला नौकरशाही में राजस्थान का राज, गूदड़ी के लाल कर रहे कमाल, प्रदेश से इस बार सबसे ज्यादा IAS

IAS Officers : साल 2020 के सिविल सेवा परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 30 और राजस्थान से 22 विद्यार्थियों का IAS में चयन हुआ था. लेकिन इस बार राजस्थान ने बाजी मार ली है. 

IAS Officers : आला नौकरशाही में राजस्थान का राज, गूदड़ी के लाल कर रहे कमाल, प्रदेश से इस बार सबसे ज्यादा IAS

IAS Officers : हमारे देश में स्टूडेट्स की एक बड़ी आबादी सिविल सेवा परीक्षा पास करना चाहती है और हर साल लाखों की संख्या में इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाते हैं. लेकिन सिर्फ चुनिंदा ही होते हैं जो इसमें सफल हो पाते हैं. 

साल 2021 के सिविल सेवा परीक्षा में कुल 180 IAS अधिकारी चुने गए है. आपको जानकर गर्व होगा कि  इनमें से 24 IAS अधिकारी सिर्फ राजस्थान से चुने गए हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार सालों में राजस्थान से कुल 84 IAS अधिकारी बने है. साल दर साल ये संख्या बढ़ रही है. साल 2019 में राजस्थान से 16 IAS अधिकारी चुने गए थे. वहीं ये संख्या 2020 में 22 IAS अधिकारी और 2021 के सिविल सेवा परीक्षा में 24 IAS अधिकारी तक पहुंच चुकी है.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सहायक कलेक्टर गौरव ने बताया कि राजस्थान से ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां SC/ST समुदाय में जागरूकता बढ़ रही है. वहीं गौरव ने ये भी बताया कि राजस्थान दिल्ली से काफी पास है इस वजह से यहां के बच्चे आसानी से कोचिंग करने दिल्ली जा जाते हैं.

वहीं कोचिंग संचालकों का मानना है कि सिविल सेवा परीक्षा को लेकर युवाओं में जागरूकता बढ़ रही है. ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग की वजह से बच्चों को बहुत फायदा मिला है. कोचिंग करने के लिए अब राजस्थान से बाहर जाने की जरूरत नहीं रहती है. यहां रहकर भी तैयारी हो जा रही है. इसी वजह से राजस्थान के बच्चों की रैंकिंग सुधरी है.

साल 2021 के सिविल सेवा परीक्षा में IAS ग्रेड पाने वाले सबसे अधिक छात्र राजस्थान से चुने गए हैं. राजस्थान के कुल 24 छात्र बतौर IAS अधिकारी चुने गए है वहीं उत्तर प्रदेश से 19, दिल्ली से 16, बिहार से 14, महाराष्ट्र से 13 और मध्य प्रदेश से 12 IAS अधिकारी चुने गए है.

मॉडलिंग के बाद UPSC में बजाया डंका, ऐसे IAS बनी राजस्थान की ऐश्वर्या
 

Trending news