Rajasthan News: जयपुर के महेश नगर इलाके में एक नाले से 23 वर्षीय चौकीदार रामफल मीणा का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर के महेश नगर इलाके में एक नाले से 23 वर्षीय चौकीदार रामफल मीणा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रामफल, जो एक कोचिंग सेंटर में चौकीदारी करता था, शुक्रवार सुबह चाय पीने के लिए निकला था और तभी से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट महेश नगर थाने में दर्ज करवाई थी.
रविवार को सफाई के दौरान नाले में शव मिला, जिसे परिजनों ने रामफल के रूप में पहचान लिया. शव के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेज दिया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.