Rajasthan Crime: चीन के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर कोटा का 10वीं पास कर गया 50 करोड़ का स्कैम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618747

Rajasthan Crime: चीन के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर कोटा का 10वीं पास कर गया 50 करोड़ का स्कैम

Rajasthan Crime: राजस्थान के 10वीं पास ने ऐसा स्कैम किया है कि हर किसी के होश उड़ गए हैं. जी हां बीते 7 महीनों में चाइनीज ठगों के साथ मिलकर ये  50 करोड़ की इंडियन करेंसी को क्रिप्टो में बदल कर चीन भेज चुका है.

Rajasthan Crime: चीन के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर कोटा का 10वीं पास कर गया 50 करोड़ का स्कैम

Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा में चार युवकों ने होश उड़ा देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. इन चारों आरोपियों ने चीन के साइबर ठगों के साथ मिलकर लगभग 50 करोड़ रुपये की ठगी की है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि गिरोह को लीड करने वाला युवक महज 10वीं पास है. लेकिन उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 50 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है. इन रुपये को क्रिप्टो में कन्वर्ट कर उसने चाइना भेज दिया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सभी आरोपियों को दबोच लिया है.

प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. कुछ ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 जनवरी को कोटा पुलिस ने जोधपुर से अक्षय कुमार, राकेश, रामदीन और भोम सिंह नाम के चार लोगों को हिरासत में लिया था. सभी से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी पैसों को दूसरे खातों से ट्रांसफर किया जाता है. इसके बाद क्रिप्टो खरीद कर अपना कमीशन ले लिया जाता है. बकाया क्रिप्टो करेंसी चीन के साइबर ठगों को भेज दी जाती है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बीते 7 महीने में ये सभी लोग 50 करोड़ की इंडियन करेंसी को क्रिप्टों में बदलकर चीन भेज चुके हैं. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपी अक्षय, रामदीन, राकेश और भोम सिंह के मोबाइल जांचे गए.  फोन में कई लेन-देन से जुड़े 11 हजार से ज्यादा स्क्रीन शॉट पुलिस के हाथ लगे हैं.

पुलिस को इन्हीं स्क्रीनशॉर्ट के जरिए 30 से 40 बैंक अकाउंट की जानकारी हाथ लगी है. इन खातों के जरिए वह सभी आरोपी ठगी गई राशि को चीन भेज रहे थे. वहीं इस काम में उन्हें 15 से 20 फीसद कमीशन मिल रहा था. अब पुलिस ने सभी बैंक अकाउंट के अकाउंट होल्डर की जानकारी मांगी है, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जाए.

Trending news