आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां आज भी राजा की आवाजें सुनाई पड़ती हैं और दरवाजों में लगे शीशें टूट के बिखर जाते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान को अपनी संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक यहां आकर किले घूमते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां आज भी राजा की आवाजें सुनाई पड़ती हैं. इस किले का नाम नाहरगढ़ किला है.
कहानियों के अनुसार, इस किले का निर्माण जयपुर शहर की सुरक्षा के लिए करवाया गया था. यह किला यह किला अपनी खबसूरती की कारण देश और दुनिया के पर्यटकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी आकर्षित करता है.
कहते हैं कि इस किले के निर्माण के दैरान यहां अजीब घटनाएं सामने आई. यहां पर हर दूसरे दिन मजदूरों को अपना काम बिगड़ा हुआ मिलता था. इसके बाद जानकारी सामने आया कि यह स्थान राठौर राजा नाहर सिंह भोमिया का था. लोगों का कहना था कि उनकी आत्मा के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था.
वहीं, इसके बाद सवाई राजा मान सिंह ने पास के पुराना घाट पर उनके लिए एक छोटा सा महल बनवाया. ऐसे नाहर सिंह की आत्मा को जगह मिलने के बाद महल के निर्माण में कोई दिक्कत नहीं आई.
नाहरगढ़ किले का नाम पहले सुदर्शनगढ़ था लेकिन राठौर राजा नाहर सिंह भोमिया की आत्मा का किस्सा सुनने के बाद इसका नाम नाहरगढ़ रख दिया गया. कहते हैं कि आज भी यहां राजा की आवाज सुनाई पड़ती है और दरवाजों में लगे कांच टूटकर बिखर जाते हैं.
महाराजा मान सिंह ने नाहरगढ़ किला बनवाया था और जयपुर की स्थापना की थी. इस किले में आमिर खान से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में शूट हुई हैं. राजा मान सिंह की कई रानियां थी, जिसके चलते सभी के लिए राजा ने शाही कमरे बनवाए थे.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.