Rajasthan Live News: 43 CI के किए गए तबादले, 26 थानों के बदले गए थानाधिकारी, कमिश्नर जोसेफ ने जारी की तबादला सूची
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615749

Rajasthan Live News: 43 CI के किए गए तबादले, 26 थानों के बदले गए थानाधिकारी, कमिश्नर जोसेफ ने जारी की तबादला सूची

Rajasthan Live News: 43 CI के तबादले कर दिए गए हैं. वहीं 26 थानों के थानाधिकारी  बदले गए. जबकि 7 पुलिस निरीक्षक को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने राजधानी में मर्डर समेत तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया.

Rajasthan live breaking

Rajasthan Live News: 43 CI के तबादले कर दिए गए हैं. वहीं 26 थानों के थानाधिकारी  बदले गए. जबकि 7 पुलिस निरीक्षक को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने राजधानी में मर्डर समेत तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया.

Trending news