Rajasthan Election 2023 Live Voting : पोकरण और तिजारा में हुई 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, इन सीटों पर टूटा मतदान का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1978632

Rajasthan Election 2023 Live Voting : पोकरण और तिजारा में हुई 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, इन सीटों पर टूटा मतदान का रिकॉर्ड

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. वोटिंग खत्म होने के बाद ऐसी सीटों की लिस्ट सामने आई है, जहां 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है.

 

Rajasthan Election 2023 Live Voting : पोकरण और तिजारा में हुई 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, इन सीटों पर टूटा मतदान का रिकॉर्ड

Rajasthan Election 2023 Live Voting : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग खत्म हो चुकी है. आज शाम 6 बजे राजस्थान में वोटिंग बंद हो गई. वोटिंग खत्म होने के बाद जानकारी सामने आई, कि पोकरण और तिजारा में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. इसके अलावा ऐसी भी कई सीटें हैं, जिनमें 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. बता दें, कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुई. राजस्थान में वोटों की गड़ना 3 दिसंबर को होगी. जिसके बाद ये तय हो सकेगा, कि कौन-सा प्रत्याशी जीता, और किस पार्टी की सरकार बनेगी. 

इन सीटों पर हुआ 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

पोकरण में 81.12 फ़ीसदी.
तिजारा में 80.85 फ़ीसदी वोटिंग.
बाड़ी में 79.28 फ़ीसदी.
नोहर में 78.34 फ़ीसदी.
बागीदौरा में 78.21 फ़ीसदी.
घाटोल में 76.58 फ़ीसदी.
तारानगर में 76.50 फ़ीसदी.
पीलीबंगा में 76.47 फ़ीसदी.
मनोहर थाना में 76.11 फ़ीसदी.
भादरा में 75.52 फ़ीसदी. 
शिव में 75.26 फ़ीसदी. 
खानपुर 75.20 फीसदी मतदान. 
चौमूं 74.99 फ़ीसदी मतदान. 
बायतू में 74.25 फ़ीसदी.
हनुमानगढ़ में 74.20 फीसदी मतदान
बांदीकुई में 74.20 फीसदी मतदान. 
सूरतगढ़ में 74.18 फीसदी. 
कुशलगढ़ में 74.09 फीसदी. 
हिण्डोली में 74.08 फीसदी वोटिंग. 
सांगानेर में 74.06 फीसदी. 
राजाखेड़ा में 74.01 फ़ीसदी मतदान.

यह भी पढ़ें...

किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?

Trending news