Rajasthan By Election 2024: मतदान के बाद प्रत्याशियों को अब परिणामों का इंतजार, 23 नवंबर को होगा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2524460

Rajasthan By Election 2024: मतदान के बाद प्रत्याशियों को अब परिणामों का इंतजार, 23 नवंबर को होगा फैसला

Jaipur News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान हो गए हैं. अब 23 नवंबर मतगणना होगी. काउंटिंग को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालयों पर काउंटिंग होगी, जिसमें 98 टेबल्स पर 141 राउंड में 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी. 

झुंझुनू और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में होगी. रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में, दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी. इसके अलावा सर्विस वोटर्स के ईटीपीबी की गिनती 39 टेबल और होम वोटिंग के 3 हजार 127 पोस्टल बैलेट की काउंटिंग 28 टेबलों पर होगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी के उपचुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होगा. प्रदेश के 7 जिला मुख्यालयों झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर पर 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है.

महाजन ने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. सर्विस वोटर्स और होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती के लिए क्रमश: 39 और 28 टेबल स्थापित की गई है. राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के जरिए कुल 5,465 मतपत्र जारी किए गए हैं. इनमें से 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को प्राप्त होने वाले समस्त ईटीपीबी मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. महाजन ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन श्रेणियों के कुल 3,127 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के जरिए मताधिकार का उपयोग किया है.

महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना स्थलों पर किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा और क़ानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए राज्य पुलिस से साथ ही, केन्द्रीय पुलिस सुरक्षा बलों, आरएसी और पुलिस होमगार्ड कार्मिकों को भी तैनात किया गया है. मतगणना के दिन सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना से पहले ईवीएम मशीनों के सीयू, वीवीपैट मशीनों और संबंधित दस्तावेजों को स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर काउंटिंग हॉल तक लाने और मतगणना के बाद वापस स्ट्रॉन्ग रूम तक ले जाने की कार्यवाही की सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित की जाएगी. इस अवधि की सीसीटीवी कवरेज उम्मीदवार अथवा उनके एजेंट मतगणना हॉल में टीवी, मॉनिटर पर देख सकेंगे. काउंटिंग हॉल में मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा या वीडियोग्राफी से दिनांक और समय की मोहर के साथ कवरेज की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केंद्र पर एक पृथक कक्ष में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां पर कंप्यूटर स्क्रीन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में सर्दी - कोहरे का डबल अटैक! फतेहपुर में 6.7 डिग्री तक गिरा पारा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news