पदोन्नत होंगे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, 5 RAS बनेंगे IAS, 2 RPS बनेंगे IPS
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231487

पदोन्नत होंगे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, 5 RAS बनेंगे IAS, 2 RPS बनेंगे IPS

आरएएस से आईएएस को लेकर दिल्ली यूपीएससी में बोर्ड बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य सचिव उषा शर्मा, आईएएस रविशंकर श्रीवास्तव और हेमंत गेरा के अलावा यूपीएससी, डीओपीटी के अधिकारी मौजूद रहे.

पदोन्नत होंगे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, 5 RAS बनेंगे IAS, 2 RPS बनेंगे IPS

Jaipur: राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारी आईएएस में पदोन्नत होंगे. वहीं, दो आरपीएस अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत होंगे. 

आरएएस से आईएएस को लेकर दिल्ली यूपीएससी में बोर्ड बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य सचिव उषा शर्मा, आईएएस रविशंकर श्रीवास्तव और हेमंत गेरा के अलावा यूपीएससी, डीओपीटी के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- पुरानी पेंशन को लेकर बिजली कर्मियों का हस्ताक्षर अभियान, प्रदेशस्तर पर हो सकता आंदोलन

वहीं, आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन को लेकर यूपीएससी में बोर्ड बैठक आयोजित हुई. उसमें एसीएस होम अभय कुमार और डीजीपी एमएल लाठर के अलावा यूपीएससी, डीओपीटी के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में 15 आरएएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई. वही 6 आरपीएस अधिकारियों के नामों पर भी चर्चा हुई.

इनका आईएएस, आईपीएस बनना तय
RAS पुखराज सैन, श्रुति भारद्वाज, अरूण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड़ का प्रमोशन तय
RPS ज्ञानचंद यादव और करण शर्मा का प्रमोशन तय

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

Trending news