Trending Quiz : आखिर, दुनिया की वो कौन सी चीज है, जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2433938

Trending Quiz : आखिर, दुनिया की वो कौन सी चीज है, जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है?

Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

 

that thing in the world which has been created from the front by God and from the back by man

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - किन लोगों को आलू नहीं खाना चाहिए?
जवाब 1 - ऐसे लोग जो टाइप 2 डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर से पीड़ित हैं उन्हें आलू का सेवन करने से बचना चाहिए.

सवाल 2 - कच्चा आलू खाने से क्या फायदा है?
जवाब 2 - कच्चे आलू में मौजूद कुछ एंजाइम, विटामिन सी और स्टार्च त्वचा के टिसूज को पोषण देने का काम कर सकते हैं.

सवाल 3 - 1 दिन में कितने आलू खाने चाहिए?
जवाब 3 - दिन में एक बार आलू को सब्जी के रूप में या आलू के रस के रूप में खाया जा सकता है.

सवाल 4 - आलू का नुकसान क्या है?
जवाब 4 - ज्यादा आलू खाने से वजन बढ़ सकता है या पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक है.

सवाल 5 - उबले हुए आलू में कितना प्रोटीन होता है?
जवाब 5 - उबाले हुए लगभग 300 ग्राम वजन के एक बड़े आलू में 261 कैलोरी, 6 ग्राम प्रोटीन और 3 ग्राम फैट की मात्रा होती है.

सवाल 6 - आलू में कौन सा जहरीला पदार्थ होता है?
जवाब 6 - नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, आलू में प्राकृतिक तौर पर कुछ जहरीले तत्‍व जैसे- सोलेनिन और चाकोनाइन होते हैं.

सवाल 7 - आखिर, दुनिया की वो कौन सी चीज है, जिसे आगे से भगवान ने  और पीछे से इंसान ने बनाया है?
जवाब 7 -  दरअसल, वह चीज बैलगाड़ी (Bullock Cart) ही वो चीज है. बैलों से चलने वाली इस गाड़ी में बैल ईश्वर की रचना है,जबकि इसके पीछे का हिस्सा इंसान ने बनाया है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news