Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2435733
photoDetails1rajasthan

अजमेर स्टेशन से कुछ दूरी पर ये जगह, आप पहुंच सकते हैं पैदल

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर स्टेशन से कुछ दूरी पर एक फेमस जगह है, जो देखने में काफी खूबसूरत है. यहां पर आप पैदल आ सकते हैं. 

1 किलोमीटर की दूरी

1/5
1 किलोमीटर की दूरी

जयपुर से कुछ दूर पर अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ अजमेर है, जो किसी जन्नत से कम नहीं है. ये जगह अजमेर शरीफ दरगाह है, जो बहुत खूबसूरत है. यह दरगाह अजमेर स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूर स्थित है. 

तीर्थस्थल

2/5
तीर्थस्थल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह  भारत का एक अहम तीर्थस्थल माना जाता है. कहते हैं कि यहां मांगी दुआं खाली नहीं जाती है. 

हुमांयू ने करवाया था निर्माण

3/5
हुमांयू ने करवाया था निर्माण

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह मुगल शासक हुमांयू ने बनवाई थी, जो पूरी दुनिया में फेमस है. 

संगमरमर से बनी कब्र

4/5
संगमरमर से बनी कब्र

इस दरगाह के अंदर मोइनुद्दीन चिश्ती की संगमरमर से बनी कब्र अतीत है, जिस पर फूल, चादर और मिठाईयां चढ़ाई जाती हैं. 

कव्वाली

5/5
कव्वाली

इस दरगाह में आने के बाद कव्वाली जरूर सुनें, जो गुरुवार और शुक्रवार की शाम को होती है. इस दरगाह में आमतौर पर सभी धर्मों के लोग आते हैं.