Sawai Madhopur News: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव टोंक सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे जम्मू कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने एंव हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
Trending Photos
Sawai Madhopur News: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव टोंक सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे जम्मू कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने एंव हरियाणा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
जौनापुरिया ने कहा कि जिस तरह पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में शानदार काम किया है, जिससे वहाँ अमन चैन लौटा है और पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है. उस हिसाब से जम्मू कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है.
भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया है, जिससे वहां अब भारत का कोई भी नागरिक रह सकता है. काम धंधे कर सकता है. केंद्र सरकार ने विगत दस सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं, जिससे जम्मू कश्मीर सहित देश भर में भाजपा को लेकर अलग ही माहौल है और भाजपा जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएंगी.
वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर जौनपुरिया ने कहा कि भाजपा हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. राजस्थान में उप चुनाव को लेकर जौनापुरिया ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने आठ माह में पचास प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. भजनलाल सरकार ने गैस सिलेंडर सहित सभी वादों को पूरा किया है, जिससे जनता में सरकार के प्रति सकारात्मकता का माहौल है और राजस्थान में उप चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी.
इस दौरान सवाई माधोपुर में हुई अतिवृष्टि को लेकर कहा कि चुने हुवे जनप्रतिनिधियों को जिले के हालातों का जायजा लेना चाहिए और जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को सांत्वना देनी चाहिये ताकि लोगों में विश्वास जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास कायम रह सके. इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान में आयोजित एक योग शिविर में भी शिरकत की , साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!