लाल डायरी पर राजस्थान में सियासत जारी, रामलाल शर्मा बोले-जनता के सामने खुलने चाहिए पन्ने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795241

लाल डायरी पर राजस्थान में सियासत जारी, रामलाल शर्मा बोले-जनता के सामने खुलने चाहिए पन्ने

BJP Targets Gehlot Government: राजस्थान में लाल डायरी पर सियासत जारी है, राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है, लाल डायरी को विधानसभा में ले जाकर, बीजेपी इस मामले के माध्यम से कांग्रेस सरकार को घरने की तैयारी में जुटी हुई है.

 

फाइल फोटो.

BJP Targets Gehlot Government: राजस्थान में अब लाल डायरी पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.जिस तरह राजस्थान विधान सभा में सोमवार को लाल डायरी को लेकर हंगामा देखने को मिला.मंत्री शांतिलाल धारीवाल और बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आमने-सामने हो गए. तो वहीं, बीजेपी को भी बैठे-बिठाए लाल डायरी का मुद्दा मिल गया.अब बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने लालधारी को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.

 500 करोड रुपए से ऊपर का हिसाब-किताब

रामलाल शर्मा ने कहा विधायक विधानसभा में अपनी बात नहीं कह पा रहा है.यह लोकतंत्र की हत्या है, रामलाल शर्मा ने लालधारी को लेकर कहा कि बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने डायरी में 500 करोड रुपए से ऊपर का हिसाब किताब होने का दावा किया है.सरकार को बचाने के लिए किस-किस विधायक को कितने-कितने पैसे दिए गए. राज्यसभा चुनाव के दौरान किस किस विधायक ने कितने कितने पैसे लिए.

सरकार को बचाने का काम किया

जनता के सामने लाल डायरी के पन्ने सरकार को खोलकर रखने चाहिए.प्रदेश की नहीं देश की जनता आप लालधारी का रहस्य जानना चाहती है.प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि किस-किस विधायक ने पैसे लिए और सरकार को बचाने का काम किया.रामलाल शर्मा ने कहा लेकिन सरकार इस रहस्य को रहस्य ही रखना चाहती है.जिन चेहरों पर नकाब लगे हैं उनको सरकार बेनकाब नहीं करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Rajendra Gudha: राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी से विधानसभा में मचा हड़कंप,आखिर क्यों छीनी गई?

 

 

Trending news