Petrol-Diesel Price Rajasthan राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण दाम स्थिर हैं. वहीं प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price Rajasthan: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी बढ़ोतरी के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं, हालांकि भारतीय तेल कंपनियों ने 8 October को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. इसी तरह आज लगातार 140वां दिन है, जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया गया. त्योहारी सीजन और महंगाई के चलते पेट्रोल-डीजल की स्थिर रहना राहत की बात है, तो वहीं प्राकृतिक गैस CNG और PNG की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने आमजन के बजट का गणित बिगाड़ दिया है.
ओपेक प्लस की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में 20 लाख बैरल प्रति दिन की कमी के एलान के बाद से दुनिया में कच्चे तेल के दामों में लगातार तेजी जारी है. 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छूने के बाद कच्चे तेल का भाव एकबार फिर 95 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है. जहां अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं इसका असर भारत में देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ओपेक के फैसले के बाद, कच्चे तेल की कीमत बढ़ सकती है. जिसका असर दुनिया पर पड़ सकता है.
राजस्थान में कहा क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमतें
राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण दाम स्थिर हैं. राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है. इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए है। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
4 महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतें
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 96.76 रुपये में बिक रहा है. तो वहीं जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.72 प्रति लीटर है.
CNG और PNG के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
वहीं प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है. IGL की तरफ से सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में प्रति किलो सीएनसी की कीमत 78.61 हो चुकी है, जो पहले 75.61 रुपये थी. वहीं राजस्थान में CNG 92.14 तक पहुंच गई है. नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं. दाम बढ़ने से न केवल वाहन चालकों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा, बल्कि कैब से यात्रा करने वालों को भी अब ट्रैवल किराया ज्यादा देना होगा.
आपको बता दें कि रसोई गैस के रूप में यूज होने वाले एलपीजी गैस के सिलेंडरों के दाम पहले ही 1050 हो गए हैं और सरकार इन सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी कई महीने पहले ही पूरी तरह खत्म कर चुकी है.
अपने शहर में इस तरह जानें पेट्रोल- डीजल भाव
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः JEE Advanced 2022: 28 अगस्त को होगी जेईई-एडवांस्ड 2022 परीक्षा, यहां जानें पूरी प्रक्रिया