Jaipur News: 90 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद, 3 महीने से नही आई 3000 करोड की पेंशन, जून से अब तक कर रहे इतंजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2411249

Jaipur News: 90 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद, 3 महीने से नही आई 3000 करोड की पेंशन, जून से अब तक कर रहे इतंजार

जयपुर-राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा योजना 3 महीने से बंद है.पेंशनधारियों को महीनों पेंशन नहीं मिलने योजना ठप हो गई.पेंशनधारियों को हर महीने पेंशन का इंतजार रहता है,लेकिन खातों में पेंशन की राशि नहीं आने से उनकी मुश्किले बढ गई है.देखे  पेंशन की योजना ठप पेंशन योजना वृद्धजनों,दिव्

Jaipur News: 90 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद, 3 महीने से नही आई 3000 करोड की पेंशन, जून से अब तक कर रहे इतंजार

Jaipur News: जयपुर-राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा योजना 3 महीने से बंद है.पेंशनधारियों को महीनों पेंशन नहीं मिलने योजना ठप हो गई.पेंशनधारियों को हर महीने पेंशन का इंतजार रहता है,लेकिन खातों में पेंशन की राशि नहीं आने से उनकी मुश्किले बढ गई है.देखे 

पेंशन की योजना ठप
पेंशन योजना वृद्धजनों,दिव्यांगजनों,विधवा महिलाओं के लिए एक ऐसा सहारा है बन गई,जिससे इनका जीवन आसान हो गया.लेकिन 3 महीने से पेंशन योजना पूरी तरह से ठप पडी है.राज्य में 90 लाख पेंशनधारियों की 3000 करोड की पेंशन अटक गई है.जून,जुलाई अगस्त की पेंशन का अब तक इंतजार किया जा रहा है.वृद्धजन,विधवा,दिव्यांगों के खातों में पेंशन नहीं आ रही है.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि जल्द ही पेंशनधारियों की पेंशन जारी होगी.बजट की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: क्या अकबर को अब निपटाएंगे दिलावर ? राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कही ऐसी किताबे फूंकने की बात

पेंशनर्स की श्रेणी-लाभार्थियों की संख्या-कब से अटकी

वृद्धजन=59,84,211=जून से
दिव्यांगजन=6,42,507=जून से
एकलनारी=21,89,336 =जून से
कृषक वृद्धजन=2,14,233=जून से
कुल लाभार्थी=90,30,287= 3 महीन से

ये भी पढ़ें- राजस्थान SI Paper Leak मामले में SOG का बड़ा खुलासा...  पूर्व RPSC सदस्य ने अपने ही बेटे-बेटी को दे दिया था पेपर

बढ़ी हुई पेंशन दो महीने ही मिली
पेंशनधारियों को इस वित्तीय वर्ष से 15 प्रतिशत बढी हुई पेंशन मिलना शुरू हुई थी.पहले न्यूनतम 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी,लेकिन सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने 15 प्रतिशत पेंशन बढाई थी. जिसके बाद अप्रैल और मई में 1150 रूपए बढाकर पेंशन दी, लेकिन इसके बाद से सामाजिक न्याय विभाग ने खातों में पेंशन ही नहीं रिलीज की. इसके बाद से तो योजना पर ब्रेक लग गया. पेंशन के लिए बिल तो बन गया,लेकिन खातों में राशि अब तक नहीं आई. ऐसे में पेंशनधारियों की समस्याएं बढती जा रही है.क्योंकि समाज में एक वर्ग ऐसा है,जिनका गुजारा पेंशन से ही चल पाता है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news