Kotputli News: अनियंत्रित होकर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603913

Kotputli News: अनियंत्रित होकर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग

Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली में हाइवे पर केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे आग लग गई. इससे टैंकर जलकर खाक हो गया. 

 

Kotputli News

Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली के पनियाला इलाके में हाइवे पर केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करते समय टैंकर में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई. आग से टैंकर जलकर खाक हो गया, जबकि 2 क्रेन भी आग की चपेट में आ गई. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रुकवाया और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था. पनियाला इलाके में पहुंचने पर टैंकर चालक को नींद की झपकी आने पर टैंकर अनियंत्रित हो गया. ये हाइवे किनारे बने नाले पर जा गिरा. 

इस दौरान टैंकर चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया लेकिन स्पार्किंग की वजह से टैंकर ने आग पकड़ ली. आग की भयावहता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने टैंकर और क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया. आग से टैंकर धूं-धूं कर जल उठा.  

एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक को एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया. साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल के आस-पास रिहायशी मकानों में सो रहे लोगों को जगाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला. 

मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकलों की सहायता से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया है. 

Trending news