Alwar News: अलवर में शाम को 6:00 बजे बाद अज्ञात व्यक्ति नवजात बालक को जनाना अस्पताल में छोड़कर चला गया. सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने नवजात की जांच कर कराया भर्ती. 1 दिन के नवजात को पालना गृह में आने के बाद गूंजी किलकारी.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर शहर में बुधवार को फिर से एक शर्म सार करने वाला मामला आया सामने. अलवर के जनाना अस्पताल में बने पालना गृह में एक दिन के नवजात को महिला छोड़कर चली गई. पालना गृह में नवजात को रखने के बाद ही 2 मिनट बाद पालना गृह की बेल बजी और चिकित्सा कर्मी तुरंत वहां पहुंचे. क्रांति डॉक्टर को दिखाए. डॉक्टर ने बच्चों को स्वस्थ बताया. गौरतलब है कि दिसंबर माह में भी दो नवजात बालिकाओं को पालना गृह में छोड़ा गया था. अब जनवरी माह में भी एक नवजात बालक आया है. नवजातों को इस तरह पालन ग्रह में छोड़कर जाने वाली खबरें पिछले कुछ समय से बढ़ने लगी हैं.
1 दिन के नवजात को पालना गृह में आने के बाद गूंजी किलकारी. डॉ मंजीत सिंह ने बताया बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और लगभग 3 किलो वजन का है चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पालना गृह की विजिट की है. बच्चा अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टर के निर्देश के बाद ही नवजात को शिशु ग्रह में प्रवेश दिया जाएगा. डॉ मंजीत सिंह ने बताया अनजान से अपील है बच्चों को इधर-उधर ना छोड़ कर पालना गृह में छोड़कर जाएं. जिससे उनका लालन-पालन हो सके और जरूरतमंद माता-पिता को संतान का सुख मिल सके.
ये भी पढ़ें- महिला को मारी थी गोली, इंस्टा पर बनाता था रिल्स, हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार
Reported By- स्वदेश कपिल