Rajasthan: राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ाई वाले बयान पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जोगाराम पटेल राहुल गांधी के बयान पर बोले- राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, कब क्या बोलेंगे कोई नहीं जानता है.
Trending Photos
Rajasthan: राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ाई वाले बयान पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जोगाराम पटेल राहुल गांधी के बयान पर बोले- राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, कब क्या बोलेंगे कोई नहीं जानता है. जब-जब विदेश जाते हैं, तो भारत के खिलाफ बयान देते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 MOU प्रगति पर प्रशिक्षण
क्या है पूरा मामला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए बुधवार को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई. विपक्ष के नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करना शुरू कर दिया. दरअसल राहुल गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं.
यदि आप मानते हैं कि हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ये सच नहीं है, क्योंकि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. हम सिर्फ BJP नामक राजनीतिक संगठन और RSS से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी ने ये भी दावा किया है कि महाराष्ट्र चुनाव में कुछ गलत हुआ है. हम चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से सहज नहीं हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच अचानक करीब एक करोड़ नए मतदाताओं का सामने आना समस्या की बात है.
राहुल गांधी के आरएसएस को लेकर दिए गए इस बयान पर जोगाराम पटेल बोले- आरएसएस ने सभी सरकारी संस्था पर कब्जा कर रखा है. ये निर्थक बयान है. आरएसएस राष्ट्रीय निर्माण के लिए खड़ा रहता है. 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होगा. 19 फरवरी को राजस्थान का बजट आएगा. सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जा रहा है.