Nagaur News: डीडवाना उपखंड अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे पटवारी, चौथे दिन भी जारी रहा हड़ताल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604098

Nagaur News: डीडवाना उपखंड अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे पटवारी, चौथे दिन भी जारी रहा हड़ताल

Nagaur News: डीडवाना में पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी है और आज चौथे दिन भी पटवारी धरने पर बैठे हैं. इसकी वजह से आम लोगों के रोजमर्रा के काम बाधित हो रहे हैं. लोगों को किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की नकलें प्राप्त नहीं हो रही है.

 

Didwana News

Nagaur News: राजस्थान के डीडवाना में पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी है और आज चौथे दिन भी पटवारी धरने पर बैठे हैं. पटवार घर आज भी बंद पड़े हैं. इसकी वजह से आम लोगों के रोजमर्रा के काम बाधित हो रहे हैं. लोगों को किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की नकलें प्राप्त नहीं हो रही है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 MOU प्रगति पर प्रशिक्षण

हालांकि लोग पटवार घरों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां आने पर उन्हें पटवार घर बंद नजर आ रहे हैं, जिसके कारण लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है. पटवारियों की हड़ताल के कारण लोगों को जमीनों से संबंधित दस्तावेज की नकले प्राप्त नहीं हो पा रही है. 

लोग पटवार घरों में जमाबंदी, गिरदावरी, मिलान क्षेत्रफल और ट्रैस नक्शा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर पटवारी के हस्ताक्षर के लिए पटवार घर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें पटवार घरों से बिना किसी काम के वापस लौटना पड़ रहा है. आपको बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र के पटवारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं.

उनका कहना है कि पटवारियों के पास भूमि संबंधित दर्जनों काम हैं. इसके अलावा किसानों और आम जनता से जुड़े काम भी पटवारी को ही करने होते हैं, लेकिन सरकार द्वारा पटवारियों को कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं. पटवारियों का कहना है कि उन्हें गिरदावरी ऐप से गिरदावरी करने में समस्याएं हो रही हैं, क्योंकि यह ऐप खेतों में काम ही नहीं कर रहा. 

खेतों में ना तो नेटवर्क आता है ना ही ऐप सही ढंग से संचालित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर पटवारियों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्य का अत्यधिक भार डाल दिया गया है. इसके अलावा भी पटवारियों की कई मांगे लंबे समय से लंबित पड़ी हैं और सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में पटवारियों ने चेतावनी दी कि सरकार ने अगर उनकी मांगे नहीं मांनी तो उनकी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.

Trending news