Kota News: नाबालिगों से चोरी कराने वाला गैंग सक्रिय, दिनदहाड़े मासूम को घर में भेजकर कराया मोबाइल चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604072

Kota News: नाबालिगों से चोरी कराने वाला गैंग सक्रिय, दिनदहाड़े मासूम को घर में भेजकर कराया मोबाइल चोरी

Kota News: कोचिंगनगरी में मासूम व नाबालिग बच्चों से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग सक्रिय है. आकाशवाणी कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश ने मासूम बच्चे को घर में भिजवाकर मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम दिलवा दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है.

Kota News

Rajasthan News: कोचिंगनगरी में मासूम व नाबालिग बच्चों से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग सक्रिय है. आकाशवाणी कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश ने मासूम बच्चे को घर में भिजवाकर मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम दिलवा दिया. मासूम व नाबालिग बच्चों से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग शहर में सक्रिय घूम रही है.

आकाशवाणी कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश ने मासूम बच्चे को घर में भिजवाकर मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम दिलवा दिया. बदमाश पहले कॉलोनी की गली में बच्चों को लेकर इधर-उधर घूमता रहा और रेकी करने के बाद एक मासूम बच्चे को घर में भेज कर मोबाइल चुरा लिया.

मासूम द्वारा मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम देने की लाइव तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता किस प्रकार बदमाश मासूम बच्चे से चोरी की वारदात को अंजाम दिलवा रहा है. चोरी पीड़ित गौरव वधवा ने नयापुरा थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज प्रशासन चलाएगा बस

पढ़ें एक और बड़ी खबर- 

देर रात पुलिस की टीमों ने फर्रांटे भरकर सड़कों पर तेज आवाज में साइलेंसर से पटाखे फोड़ने वाले पावर बाइक्स के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध रूप से मॉडिफाइड करके बाइक्स में साइलेंसर लगाने वाले 37 जबकि तेज गति से पावर बाइक चलाने वाले 112 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. तो वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 384 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

लगातार कारवाई से शहर की सड़कों पर दहशत फैलाने वाले पावर बाइक सवार युवाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइक्स को जब्त करके उनके साइलेंसर को खुलवाए गए. मॉडिफाइड करके बाइक्स में साइलेंसर लगाए गए थे जिससे सड़क पर रफ्तार से बाइक को दौड़ते हुए बाइक में लगे साइलेंसर से पटाखे फूटने और तेज आवाज से राहगीर और अन्य वाहन चालक परेशान हो रहे थे. भीमगंज मंडी पुलिस ने देर रात तक पावर बाइक्स को जब्त करके उनके साइलेंसर खुलवाए.

Reported By- राजेंद्र शर्मा

Trending news