Viratnagar News: विराटनगर पुलिस का बर्बरता का चेहरा सामने आया है. एक युवक को पशुओं की तरह सड़क पर घसीटा गया. स्थानीय पत्रकार के द्वारा वीडियो बनाने पर पुलिस कर्मी ने पत्रकार को धमकाया. युवक को शराब के नशे मे बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस की मानवता तार तार दिखी.
Trending Photos
Rajasthan News: विराटनगर कस्बे के बस स्टैंड पर गणेश जी मंदिर रोड पर दोपहर एक युवक को स्थानीय थाना पुलिस कर्मीयो द्वारा युवक को बस स्टैंड बाजार सड़क से घसीटते हुए जबरन पुलिस जिप्सी में बैठाने का मामला सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी युवक के साथ धक्का मुक्की कर नीचे सड़क पर घसीटते हुए पुलिस जिप्सी में बैठा रहे हैं.
घटना के संबंध में जब मीडियाकर्मी ने जानकारी चाही तो किसी ने कुछ नहीं बताया फिर उसके बाद दूरभाष के जरिए घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया तो थानाधिकारी मनोहरलाल मीणा से बार बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन थानाअधिकारी ने फोन नहीं उठाया. बाद में पुलिस थाने में दूरभाष के जरिए जानकारी मांगी तो एक पुलिसकर्मी ने बताया की युवक का नाम नाहर सिंह निवासी गोन्दाडी की ढाणी विराटनगर है जो कि नशे में था बाजार में उत्पात मचा रहा था जिसको लेकर युवक को हिरासत में लिया गया था.
लेकिन जिस तरह से युवक को बर्बरता पूर्वक घसीटा जा रहा है उससे साफ प्रतीत हो रहा है पुलिस की मानवता मरती नजर आई पुलिस को कार्रवाई करने का अधिकार है. अगर कोई गलती करता है या फिर क़ानून के खिलाफ काम करता है तो लेकिन किसी इंसान को पशुओ की तरह घसीटा जाये वह बिल्कुल गलत है. वीडियो बना रहे स्थानीय पत्रकार को पुलिस कर्मी ने धमकाया भी लेकिन परिचय देने पर पुलिस कर्मी वापस हो गया.
ये भी पढ़ें- प्लान बनाकर फायरमैन और ड्राइवर ने लगाई 3 फैक्ट्री में आग, की मोटी कमाई