कोटखावदा सड़क हादसा मामला: पायलट के सामने गुस्साए लोगों ने विधायक वेदप्रकाश के खिलाफ लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे
Advertisement

कोटखावदा सड़क हादसा मामला: पायलट के सामने गुस्साए लोगों ने विधायक वेदप्रकाश के खिलाफ लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे

कोटखावदा सड़क हादसा मामला: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी धरना स्थल पहुंचे. पायलट ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

कोटखावदा सड़क हादसा मामला: पायलट के सामने गुस्साए लोगों ने विधायक वेदप्रकाश के खिलाफ लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे

kotkhavda slogans against sachin pilot : कोटखावदा में हुए सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का धरना जारी है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी धरना स्थल पहुंचे. पायलट ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माहौल बिगड़ता देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली और बेकाबू लोगों की भीड़ को खदेड़ा.

फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद है और परिजनो से वार्ता कर सचिन पायलट व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी वापस रवाना हो गए है. वहीं, मौके पर DCP योगेश गोयल, महिला अनुसंधान सेल ACP भवानी सिंह, ACP कट्रोल से महावीर सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात है.

ये भी पढ़ें- अजमेर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल

इधर, कोटखावदा सड़क हादसा मामले में प्रशासन व परिजनों में वार्ता का दौर शुरू हुआ. कोटखावदा पुलिस थाने में वार्ता का दौर चला इस दौरान मौके पर ADM अब्बू बकार, SDM अशोक रिणवा DCP साऊथ योगेश गोयल, ACP संध्या यादव, तहसीलदार सृस्टि जैन समेत अन्य अधिकारी व परिजन वार्ता में मौजूद रहे गर्मी को देखते हुए शव रखने के लिए डीप फ्रीजर मुहैया करवाने की मांग की गई वही 4 बजे तक मुआवजा राशि को लेकर वार्ता में सहमति नहीं बन पाई.

Trending news