Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ का कार्य बहिष्कार, OPS विसंगतियों को लेकर धरना
Advertisement

Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ का कार्य बहिष्कार, OPS विसंगतियों को लेकर धरना

Jaipur News: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों का घरना जारी है. राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से ओल्ड पेंशन संयुक्त मोर्चा समिति राजस्थान के तत्वाधान में शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में पुरानी पेंशन बहाली के अंतर्गत 5 से 35 लाख रूपए की राशि जमा कराने के विरोध में पिछले 9 दिन से कार्य बहिष्कार किया हुआ है. 

Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ का कार्य बहिष्कार, OPS विसंगतियों को लेकर धरना

Jaipur News: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों का घरना जारी है. राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से ओल्ड पेंशन संयुक्त मोर्चा समिति राजस्थान के तत्वाधान में शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में पुरानी पेंशन बहाली के अंतर्गत 5 से 35 लाख रूपए की राशि जमा कराने के विरोध में पिछले 9 दिन से कार्य बहिष्कार किया हुआ है. जिसकी वजह से राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया काफी बाधित हो रही है.

राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार का कहना है कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में लाने के लिए सरकार ने शर्त लगा दी है जिसकी वजह से शिक्षकों में काफी रोष है तथा प्रशासनिक एवं प्रवेश कार्य का गत 9 दिन से बहिष्कार किया हुआ है.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर दुनिया के बाकी रेलवे स्टेशन से होगा अलग, इस अनोखे पत्थर का उपयोग, PM मोदी ने किया शिलान्यास

उन्होंने बताया कि यह शर्त केवल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए लगाई गई है जबकि सरकार के अन्य कर्मचारियों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं लगाई गई है. प्रवेश प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने की वजह से राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी 9 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है.

संजय कुमार ने बताया कि आगामी सप्ताह में शिक्षक बडी संख्या में सड़कों पर उतरेंगें. साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय से लेकर गांधी सर्कल तक पैदल मार्च निकालेंगे.

Trending news