जयपुर:जनसुनवाई में मेयर के खिलाफ लगे 'GO BACK' के नारे, जाते हुए कह गई ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1543107

जयपुर:जनसुनवाई में मेयर के खिलाफ लगे 'GO BACK' के नारे, जाते हुए कह गई ये बड़ी बात

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में  मालवीय नगर जोन ऑफिस में जनसुनवाई करने गई मेयर सौम्या गुर्जर का कांग्रेसी पार्षद और समर्थकों ने विरोध किया और नारेबाजी की .जाते -जाते मेयर डॉ. सौम्या ने कहा कि जहां विरोध वहां ज्यादा जनसुनवाई करूंगी. 

जयपुर:जनसुनवाई में मेयर के खिलाफ लगे 'GO BACK' के नारे, जाते हुए कह गई ये बड़ी बात

Jaipur News:  नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन ऑफिस में जनसुनवाई करने गई मेयर सौम्या गुर्जर का कांग्रेसी पार्षद और उनके समर्थकों ने विरोध किया. मेयर जैसे ही जोन ऑफिस पहुंची उनके खिलाफ गो-बैक के नारे लगना शुरू हो गए. कांग्रेसी पार्षद का विरोध था कि शहर में आज आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. शहर में सफाई नहीं हो रही, पार्षदों की शिकायतों पर नगर निगम में सुनवाई नहीं हो रही.

मेयर सौम्या गुर्जर खिलाफ गो-बैक के लगे नारे 

पार्षद के इस प्रदर्शन के बाद मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा की जो लोग विरोध में उनके साथ शामिल हुए थे जब उनसे मैंने बात की तो उन्होंने उनकी किसी भी तरह की समस्या न होने की बात कही. विरोध करना जनप्रतिनिधियों का हक है. अगर किसी पार्षद को मुझसे या सिस्टम से समस्या है तो उसे मैं दूर करने का प्रयास करूंगी. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो पार्षद विरोध कर रहे है उनके यहां ज्यादा से ज्यादा जनसुनवाई के कार्यक्रम रखे जाए. ताकि उनकी समस्याओं को हम सुनकर उनका निस्तारण कर सके.

सुरक्षा में तैनात जवानों ने रोका

दरअसल मेयर जब मालवीय नगर जोन ऑफिस पहुंची तो वहां वार्ड 134 से कांग्रेस के पार्षद करण शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. जहां मेयर के आते ही पार्षद और उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मेयर सौम्या गुर्जर ने उनके विरोध को नजरअंदाज किया और वहां से वे सीधे जनसुनवाई के लिए जोन ऑफिस के हॉल में चली गई. यहां मेयर के सामने जब पार्षद शर्मा और उनके समर्थक विरोध करने लगे तो वहां मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें रोका.

ये भी पढ़ें- Paper Leak Case: पेपर लीक मामले पर विधानसभा में बी.डी.कल्ला ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

करीब 15-20 मिनट तक विरोध प्रदर्शन

 सुरक्षा जवानों के रोकने पर शर्मा और उनके समर्थक और नाराज हो गए और उन्होंने मेयर के सामने लगे टेबिल-कुर्सी पर चढ़कर नारेबाजी शुरू कर दी. करीब 15-20 मिनट चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को जनसुनवाई हॉल से बाहर निकाला और मामला शांत करवाया.

Trending news