Jaipur News: महाकुंभ में बरसा राजस्थानी रंग, गांव-ढाणियों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601181

Jaipur News: महाकुंभ में बरसा राजस्थानी रंग, गांव-ढाणियों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Jaipur News: महाकुंभ के मकर संक्रांति स्नान पर्व पर प्रयागराज तट पर श्रद्धा और उल्लास का संगम दिखाई दिया. देश के अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं के बीच राजस्थान की संस्कृतिक छटा का भी नजारा दिखाई दिया. राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगाई. इसके साथ ही उन्होंने लोकवाद्य अलगोजे की धुनों पर गाते-नाचते हुए राजस्थानी लोकरंग की खुशबू भी बिखेरी.

Jaipur News

Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में देश दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में मकर संक्रांति पर्व पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ी. देश के हर प्रांत-क्षेत्र से आई इस भीड़ में सामाजिक एकता के साथ ही राष्ट्रीय एकता का संदेश तो दिया ही गया. वहीं अपने अपने राज्य की कला संस्कृति की झलक भी दिखाई दी. एक ओर अमृत स्नान के लिए निकलने वाले अखाड़ों के साथ चल रहे श्रद्धालु जगह-जगह पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते दिखे तो दूसरी ओर स्नान करने के लिए अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं के जत्थे हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रीय एकता का संदेश देते दिखाई दिए. मरूधरा राजस्थान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे. राजस्थान के कई गांव ढाणियों से भी लोग मकर संक्रांति पर गंगा मैया में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे.

महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं की वेशभूषा साफा, लोकवाद्य अलगोजा ने इनके राजस्थानी होने का अहसास कराया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अलगोजे की धुनों पर लोकगीत तेजा का भी गायन किया. इस दौरान महिला और पुरुषों ने राजस्थानी नृत्य भी किया. इन्हें देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये राजस्थान के रहने वाले हैं. इतनी भीड़ में अलग ही पता लग रहा था कि ये राजस्थान से आए हैं. व्यवस्थाओं के लिए योगी-मोदी की तारीफ करते हुए बोले- जैसी जोड़ी वैसी सुंदर व्यवस्था.

जयपुर जिले के मुकुंदपुरा निवासी रामरतन गोदारा ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी, और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. गोदारा बोले- गंगा मैया में डुबकी लगाने का आनंद आया, जैसी जोड़ी वैसा काम. टोंक निवाई के चतुर्भुजपुरा गांव से आए किशनलाल ने कहा महाकुंभ में विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं हैं. योगी-मोदी की जोड़ी के सहयोग से अद्भुद व्यवस्थाएं हैं. गंगा मैया में डुबकी से काया शीतल हो गई.

ये भी पढ़ें- Banswara News: रात में दवाई लेकर सोया नर्सिंग छात्र, सुबह नहीं खुली आंखें

Trending news