Rajasthan Politics: अब महापुरुषों को लेकर सियासी 'जंग', मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस के हाथ से गांधीजी को छीन लिया, अंबेडकर जी हमारे हैं ही...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601048

Rajasthan Politics: अब महापुरुषों को लेकर सियासी 'जंग', मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस के हाथ से गांधीजी को छीन लिया, अंबेडकर जी हमारे हैं ही...

Rajasthan News: बीजेपी और कांग्रेस के बीच महापुरुषों को लेकर सियासी ''जंग'' जारी है. संविधान गौरव यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से गांधीजी को छीन लिया, अंबेडकर जी हमारे हैं ही. इसके साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस पर नियुक्तियों के साथ ही अन्य मामले अटकाए रखने का आरोप लगाया.

Madan Rathore

Rajasthan News: देश में महापुरुषों को अपना बताने लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में जब तब जुबानी जंग होती रही है. महापुरुषों पर वर्चस्व की इस लड़ाई में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल हो गए हैं. संविधान गौरव अभियान को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समिति बना रखी है, जिला और प्रदेश स्तर पर जनता के बीच जाकर कहेंगे कि संविधान का सम्मान किसने किया. बाबा साहब के बारे में जनता को बताएंगे उनका हमने सम्मान किया. 

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को संसद में नहीं जाने दिया, चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा कर अंबेडकर को हराया. बाबा साहब की मूर्ति किसने लगाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के विदेश में पढ़ाई वाले स्थान को खरीदा और वहां तीर्थ स्थापित किया. ये सब हम कर रहे हैं, संविधान बाबा साहब का सम्मान हम कर रहे हैं. संसद में भी अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि बाबा साहब का सम्मान हमने पहले शुरू किया, तो वो श्रेय लेने के लिए इस प्रकार की बात करते हैं.

इतना ही नहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से गांधीजी का सम्मान भी हमने किया. कांग्रेस के हाथ से गांधीजी को छीन लिया और अंबेडकर जी हमारे हैं ही. सरदार पटेल का सम्मान हमने किया. कांग्रेस के पास कोई नेता रहने वाला नहीं है.

कांग्रेस नेताओं के भजनलाल सरकार को अनुभवहीन कहने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कुछ भी कह दो किसी के लिए ऐसा सही नहीं है. कांग्रेस नेताओं को पता होना चाहिए कल हमारे सीएम ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए, वो नियुक्ति पत्र थे, जिनको कांग्रेस ने लटकाए रखा. अब कैसे कह सकते हैं कहने को तो किसी के लिए भी कह दें. मौलिक अधिकार है. इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के लिए भी कुछ भी कह सकता है. पुरानी भर्ती क्यों नहीं की, उनमें हिम्मत नहीं थी. भजनलाल सरकार ने पता करवाया कहां-कहां वैकेंसी भरी पडी है, नियुक्ति पत्र दे दिया कलेंडर जारी कर दिया. अब बताओ फेलियर वो है या हम?

लटकाने भटकाने का काम किया सरकार ने
कांग्रेस ने ईआरसीपी का काम शुरू नहीं किया, रिफाइनरी का लटकाए कौन रखा, कांग्रेस की सरकार थी, कई काम कर सकती थी लेकिन नहीं किया. हमारी सरकार ने आते ही काम हाथ में लिए, बिजली की व्यवस्था चरमााई हुई थी. मंत्री अच्छे काम कर रहे हैं किसी की कोई शिकायत नहीं है. विकास के लिए कटिबद्ध हैं विकास हो रहा है. इलाके में काम हो रहा है स्वीकृतियां ला भी रहे हैं. हरियाणा का समझौता 1992 से लटका हुआ था. भजनलाल जी ने हरियाणा के सीएम से मिलकर समझौता करवा दिया. उनको आजादी का इस प्रकार उल्लंघन नहीं करना चाहिए.

बीजेपी संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की नाराजगी पर राठौड़ ने कहा कि प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से चल रही है, संगठन के लोग लगे हुए हैं. वरिष्ठ नेता दबाव डालेंगे ही, घर में भी बेटा नंबर नहीं लाता है तो आप कहते हो कि ऐ गलत किया तुमने, बहुत पीछे हो, हंड्रेड परसेंट नंबर लाओ, बस वैसे ही कहा है. संगठन का काम संगठन के तरीके से चल रहा है. संगठन का काम तरीके से चलता है व्यवस्थित रूप से समयबद्ध कार्यक्रम होता है. काम में सहमति बनाने हैं किसी प्रकार विवाद नहीं चाहते हैं आपस में बैठकर सहमति बना लेंगे. नाराजगी को लेकर कहा कि परिवार का मुखिया है काम में शिथिलता दिखेगी तो नाराजगी जताएंगे ही. वैसे चुनाव मेरे से संबंधित नहीं है. अभी खुद ही कार्यकारी हूं.. समन्वय कर लेता हूं सही तरीके से चुनाव हो रहा है. संगठनात्मक प्रक्रिया है, अब मंडल चुनाव में पचास परसेंट नहीं हंड्रेड परसेंट पर आ गया. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने स्पष्ट कर दिया जहां हम नए हैं वहां के लिए बैरियर था, हम तो हंड्रेड परसेंट पर आ गए.

ये भी पढ़ें- 'दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा...' समरावता थप्पड़ कांड को लेकर बोले निरुपम चकमा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news