Rajasthan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के सिर पर खतरा मंडरा रहा है. एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. बीते दिनों सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी, जो राजस्थान का 32 वर्षीय एक व्यक्ति है, को कर्नाटक में पकड़ लिया गया है. आज यानी बुधवार को आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान भीखा राम के रूप में हुई है, जो विक्रम के नाम से फेमस है. आरोपी राजस्थान के जालौर का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, "महाराष्ट्र एटीएस से मिली सूचना पर हावेरी टाउन में एक व्यक्ति को पकड़ा गया और आज उन्हें सौंप दिया गया है. " पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी डेढ़ महीने पहले हावेरी आने से पहले कर्नाटक में कई जगहों पर निवास कर चुका है. युवक गौदर ओनी में किराए के कमरे में रह रहा था.
इतना ही नहीं आरोपी एक क्षेत्रीय समाचार चैनल लगातार देख रहा था. जिसके बाद उसने अचानक मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे डाली. वह एक दिहाड़ी मजदूर है और खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फैन बता रहा है. ऐसा उसने अपने बयान में कहा है, लेकिन उससे और पूछताछ की जाएगी. आगे की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जाएगी.
बता दें विक्रम ने सलमान को दिए गए धमकी भरे मैसेज में कहा था, "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफ़ी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपये दें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें मार देंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है." वहीं पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि विक्रम ने मैसेज में यह भी दावा किया था कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.