नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में कंक्रीट मिक्स प्लांट,ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन
Advertisement

नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में कंक्रीट मिक्स प्लांट,ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन

नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में कंक्रीट मिक्स प्लांट की वजह से ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघ देखने को मिल रहा है.शिकायत के बाद भी वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है.

 

 

नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में कंक्रीट मिक्स प्लांट,ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन

Jaipur: नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाकर ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. वन्यजीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग को दो बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में वन विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वन विभाग की शह पर अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट संचालित किया जा रहा है.

नाहरगढ़ वन एवं वन्यजीव सुरक्ष व सेवा समिति अध्यक्ष राजेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि नगर निगम के ठेकेदार द्वारा अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट संचालित किया जा रहा है. वन्यजीव प्रेमी तिवाड़ी ने दो बार वन विभाग के अधिकारियों व स्थानीय वन अधिकारी को शिकायत कर अवैध प्लांट संचालन से अवगत कराया लेकिन अभी तक वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.

बता दें नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र नाका काला महादेव संजय म्युजियम के पीछे आमेर रोड पर नगर निगम ठेकेदार द्वारा बिना वन विभाग की अनुमति के नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र पिलर नम्बर 385 से 386 के मध्य कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाकर संचालित किया जा रहा है. वन एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं वन संरक्षण अधिनियम 1980 व नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. वन्यजीव प्रेमी तिवाड़ी द्वारा पूर्व में ऑनलाइन मेल कर शिकायत की गई.

स्थानीय वन अधिकारियों द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वर्तमान मे मिक्सर प्लांट संचालित है. मिक्सर प्लांट से आरक्षित वन भूमि पर रोड डालने का कार्य किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों से अपील है कि अभयारण्य हित में कार्रवाई करते हुए प्लांट को सीज कर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें-

कलयुगी पिता ने अपनी 15 महीने की बेटी की ली जान, बच्ची को छिना और दीवार के दे मारा

30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म भोला, प्रमोशन के लिए अजय देवगन पहुंचे जयपुर 

Trending news