Jaipur news today: जयपुर दूदू विधानसभा क्षेत्र के लोग मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए रवाना हो चुके है. करीब 1 हजार से अधिक लोग लगाएंगे वैष्णो माता के दरबार में हाजिरी लगाएगे, दूदू विधायक बाबूलाल नागर, मंत्री महेश जोशी ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी सभी भक्तों की यात्रा मंगलमय होने की कामना करते हुए ट्रेन को किया रवाना.
Trending Photos
Jaipur news : दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने अपने क्षेत्रवासियों को वैष्णो माता दरबार की लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना किया ट्रेन में अलग-अलग जगहों से आए लोगो के लिए डिब्बे में जगह आवंटित की गई वैष्णो दरबार के लिए ट्रेन रवाना होने से पहले सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल तरीके से वैष्णो माता जाने वाले यात्रियों को संबोधित किया सीएम अशोक गहलोत अपने संबोधन में कहा - मेरा सौभाग्य है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा को रवाना करने का मौका मिला है.
मेरी मजबूरी है मेरे पैर में चोट आई है नही तो मैं वहा जरूर आता आप सभी मेरी और से भी माता के दरबार में धोक लगाए मुझे खुशी है की यात्रियों में बहुत उत्साह है कोरोना के कारण 1 लाख यात्रियों की एप्लीकेशन रुकी हुई थी अब सरकार ने तीर्थ यात्रा में अयोध्या, नाशिक जैसी जगह भी शामिल करने का निर्णय लिया है सीएम अशोक गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा यात्रा तो सरकार करवा रही है लेकिन दूदू के विधायक के काम करने का तरीका अलग है जभी तो आपको अलग ट्रेन से भेज रहे है.
बाबूलाल नागर बाबूलाल नागर हमेशा दूदू क्षेत्र के लिए हमेशा कुछ न कुछ मांगते ही रहते है सीएम अशोक गहलोत ने कहा - इस बार पशुपालकों को लैंपी में गायों की मौत का 40 हजार रुपए दिया 32 करोड़ की लागत से गोविंद देव जी मंदिर का कॉरिडोर बनेगा पुजारियों का मानदेय बढ़ाए गया है 593 मंदिर को 1लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया है राजस्थान में धर्म का माहौल बना रहे प्रदेश विकास करे जो बाबूलाल नागर ने मांगा मैने देने में कोई कमी नही रखी मैने बाबूलाल नागर से कहा - मांगते मांगते थक जाओगे मैं देते देते नही थकूंगा.
यह भी पढ़े- किरोड़ी लाल मीणा बोले- लालसोट, सिकराय ओर महवा विधायक खुद बने बैठें है मुख्यमंत्री