राजस्थान न्यूज: महापौर सौम्या गुर्जर ने वायरलेस के माध्यम से सभी सीएसआई की लोकेशन ट्रेस की व सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए.
Trending Photos
जयपुर न्यूज: सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर आज क्षेत्र के दौरे पर निकलीं. सुबह नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के अलग-अलग जोन में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकली डॉ सौम्या गुर्जर ने कई जगह सड़क पर लगे कूड़े के ढेर देखकर सीएसआई को जमकर फटकार लगाई.
सौम्या गुर्जर ने X पर भी लिखा
नगर निगम ग्रेटर महापौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमारा शहर हमारी जिम्मेदारी. स्वच्छता में हो हम सबकी भागीदारी.
हमारा शहर हमारी ज़िम्मेदारी ।
स्वच्छता में हों हम सबकी भागीदारी ।#SwachhJaipur @GreaterJaipur @narendramodi https://t.co/3XJ16bvLgi— Dr Somya Gurjar (@drsomyagurjar) December 11, 2023
महापौर सौम्या गुर्जर ने वायरलेस के माध्यम से सभी सीएसआई की लोकेशन ट्रेस की व सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही सड़क पर कुछ कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व चालान करने के निर्देश दिए. महापौर डॉ सौम्या ने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सभी लोगों की है. ऐसे में नागरिक खुद भी अपने आसपास सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें. साथ-साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी कचरा संधारण की व्यवस्था का भी प्रॉपर सुपरविजन करें.
ये भी पढ़ें-