Trending Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले किसने कहा था ?
जवाब 1 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले अरस्तु ने कहा था.
सवाल 2 - समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब 2 - मगरमच्छ को समुद्र का राजा माना जाता है.
सवाल 3 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 3 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.
सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.
सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.
सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.
यह भी पढ़ें...
ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?
सवाल 7 - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब 7 - बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.
सवाल 8 - किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 8 - मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं.
सवाल 9 - वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?
जवाब 9 - इंजन ही वो चीज है जो हमेशा दौड़ता है कभी चलता नहीं है.