Trending Quiz : बताइये...! हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1920931

Trending Quiz : बताइये...! हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?

Trending Quiz: क्विज लोगों की जानकारी में इजाफा तो होता ही है, इसके साथ करियर के लिए भी नींव मजबूत होती जाती है. तो हम आपको कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : बताइये...! हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?

General Knowledge Trending Quiz: अगर आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.

सवाल  1- दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब  1- रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

सवाल  2- खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब  2- भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.

सवाल  3- पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है?
जवाब  3- मर्द के लिए 50 और उससे अधिक उम्र में भी पिता बनना मुमकिन है. लेकिन एक शोध के अनुसार 40 साल से ज्‍यादा उम्र के पुरुषों में पिता बनने की सफलता की संभावना बहुत कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?

सवाल  4- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  4- पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल  5- कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
जवाब  5- तरबूज फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.

सवाल  6- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब  6- भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.

सवाल  7- कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब  7- कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.

सवाल 8 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 8 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

Trending news