kotputli: उप जिला अस्पताल में हुआ सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ,आपसी सौहार्द्ध बढ़ाने का प्रयास
Advertisement

kotputli: उप जिला अस्पताल में हुआ सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ,आपसी सौहार्द्ध बढ़ाने का प्रयास

Kotputli: स्थानीय राजकीय उप जिला चिकित्सालय में सांस्कृतिक एंव स्पोर्टस वीक का उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूरणमल मीणा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. 

Cultural and sports week

Kotputli: स्थानीय राजकीय उप जिला चिकित्सालय में सांस्कृतिक एंव स्पोर्टस वीक का उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूरणमल मीणा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. 

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भुरासिंह बैसला ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक एवं आपसी सौहार्द्ध को बढाने के लिए सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस सप्ताह 19 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक रहेगा. 

विभिन्न पोस्टर्स का विमोचन किया
प्रथम दिवस में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी हेतु विभिन्न पोस्टर्स का विमोचन किया गया एवं रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन किया गया.  जिसमें उप जिला अस्पताल कि टीमों के द्वारा विभिन्न विषयों पर रंगोली के माध्यम से प्रदर्शन किया गया . जिसमें प्रथम टीम फार्मेसी एवं ऑफिस (शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार,हेमन्त कुमार शर्मा,अन्जनी शर्मा आईटी शारदा देवी ) के प्रतिभागियो द्वारा चन्द्रयान को दर्शाया गया एवं सैक्टर टीम ( विजय लक्ष्मी, श्रीमति पुष्पा देवी, पूनम, सरिता) के द्वारा सुरक्षित कन्या भ्रूण एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान कों रंगोली द्वारा दर्शाया गया.

 रंगोली द्वारा प्रदर्शन
 इसी प्रकार से अन्य एक्स-रे टीम (रमेश चन्द, रेखा, प्रिया,इन्द्रा) के द्वारा अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं एवं एक्स-रे से होने वाले नुकसान का रंगोली द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं लैबर रूम टीम (लाली, मन्जू, कृष्णा यादव) के द्वारा तम्बाकु एवं तम्बाकु उत्पादों के सेवन से होने वाले खतरों एवं रक्तदान के महत्व को रंगोली द्वारा प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर उप खण्ड अधिकारी राहुल कुमार सैनी व चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन कुमार मिश्रा द्वारा बैडमिन्टन खेलकर स्पोर्टस वीक का शुभारम्भ किया गया.

प्रथम दिवस में रंगोली का प्रतियोगिता का परिणाम माननीय उप खण्ड अधिकारी द्वारा घोषित किया गया। जिसमे फॉर्मेसी एवं कार्यालय की टीम चन्द्रयान-3 रंगोली प्रथम, लेबर रूम टीम की ब्लड डोनेशन एवं एन्टीटोबेको रंगोली द्वितीय तथा सैक्टर टीम को बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ, सुरक्षित मातृत्व की रंगोली तृतीय स्थान पर रही . 

यह रहे मौजूद
इस मौके पर सैक्टर प्रभारी डॉ. बाबुलाल (चिकित्सा अधिकारी), लैबर रूम प्रभारी डॉ. भुरासिंह गुर्जर (प्रमुख चिकित्सा अधिकारी), फार्मेसी प्रभारी डॉ. दीपक शर्मा, कार्यालय प्रभारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा (चिकित्सा अधिकारी निश्चेतन), एक्स-रे कक्ष प्रभारी डॉ दीपक टटवाल, लैब प्रभारी डॉ महीपाल सिंह, एनबीएसयु प्रभारी डॉ. अनिल कुमार, इमरजेंसी प्रभारी डॉ. सुखीराम, वार्ड प्रभारी डॉ. राजेश यादव व डॉ. नवीन यादव एवं आईसीयु प्रभारी डॉ. गोमकेश बैरवा तथा समस्त चिकित्सा कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:इंजीनियर्स की उम्मीदों पर फिरेगा पानी !चीफ इंजीनियर से लेकर जेईएन पदों को कम कर सकती  है सरकार 

 

Trending news