जयपुर के एयर ट्रेंड में बदलाव, हैदराबाद की फ्लाइट्स में कमी, जानिए, प्रयागराज के लिए कब से शुरू हो रही है सीधी फ्लाइट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597128

जयपुर के एयर ट्रेंड में बदलाव, हैदराबाद की फ्लाइट्स में कमी, जानिए, प्रयागराज के लिए कब से शुरू हो रही है सीधी फ्लाइट

Rajasthan News: जयपुर के एयर ट्रेंड में बदलाव हुआ है. हैदराबाद की फ्लाइट्स में कमी आ गई है. जानिए, प्रयागराज के लिए कब से सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है?

symbolic picture

Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस विंटर सीजन में हवाई यात्रियों के एयर ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से अब टियर-2 श्रेणी के शहरों के लिए फ्लाइट्स बढ़ी हैं. वहीं कुछ समय पहले तक खासे लोकप्रिय शहरों के लिए फ्लाइट्स कम हो गई हैं, जबकि कुछ शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी लगभग दोगुना बढ़ गई हैं.

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इन दिनों दिल्ली के लिए फ्लाइट्स के गिने-चुने विकल्प हैं. वर्ष 2017 तक एक समय ऐसा था जब जेट एयरवेज बंद नहीं हुई थी, तब दिल्ली के लिए औसतन हर घंटे फ्लाइट उपलब्ध रहती थी.

जयपुर से दिल्ली की रोज औसतन 12 फ्लाइट चलती थी. इसी तरह कुछ समय पहले तक हैदराबाद के लिए जयपुर से रोजाना 6 फ्लाइट संचालित हो रही थीं, लेकिन अब इस ट्रेंड में बदलाव आया है. अब जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की पसंद में बेंगलूरु, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई जैसे शहर टॉप पर आ रहे हैं. 

इन शहरों की फ्लाइट फ्रिक्वेंसी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दरअसल, 6 साल पहले तक चेन्नई के लिए जयपुर से एक भी सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने एक फ्लाइट शुरू की थी. यह भी समर शेड्यूल में बंद हो जाती थी, लेकिन अब चेन्नई के लिए जयपुर से रोज औसतन 3 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. इसी तरह बेंगलूरु, अहमदाबाद, कोलकाता के लिए फ्लाइट्स की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. जबकि हैदराबाद की फ्लाइट्स में कमी आई है.

टियर-1 सिटीज में किस शहर के लिए कितनी फ्लाइट
देश के 8 प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए जयपुर से एयर कनेक्टिविटी
जयपुर से मुम्बई के लिए रोज सर्वाधिक 10 फ्लाइट संचालित
बेंगलूरु के लिए 8 फ्लाइट, कोलकाता व अहमदाबाद के लिए 6-6 फ्लाइट
दिल्ली के लिए 5 फ्लाइट, हैदराबाद के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध
पुणे और चेन्नई के लिए जयपुर से रोज 3-3 फ्लाइट संचालित
टियर 2 शहरों के लिए जयपुर से कैसी कनेक्टिविटी ?
चंडीगढ़ के लिए रोज 3 फ्लाइट, रोज औसतन 420 यात्रियों का आवागमन
इंदौर के लिए रोज 3 फ्लाइट, रोज औसतन 430 यात्रियों का आवागमन
उदयपुर के लिए 2 फ्लाइट, रोज औसतन 290 यात्रियों का आवागमन
गोवा के लिए रोज 2 फ्लाइट, औसतन 650 यात्रियों का आवागमन

यानी इन दिनों यदि आप जयपुर से इंदौर के लिए हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं है. दिन में सुबह, दोपहर और शाम को तीनों समय जयपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध है. इसी तरह चंडीगढ़, उदयपुर के लिए भी एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है.

9 वर्ष पहले तक जयपुर से चेन्नई को छोड़कर चुनिंदा बड़े शहरों के लिए ही फ्लाइट्स संचालित हुआ करती थी, लेकिन अब देश के 25 शहरों के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध हैं. जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों रोजाना औसतन 65 घरेलू फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है.

इन शहरों के लिए भी एक-एक फ्लाइट उपलब्ध
13 शहर ऐसे, जिनके लिए जयपुर से एक-एक फ्लाइट संचालित
जयपुर से जैसलमेर, जोधपुर, वाराणसी, लखनऊ के लिए एक-एक फ्लाइट
गुवाहाटी, सूरत, देहरादून के लिए भी रोज एक-एक फ्लाइट संचालित
कुल्लू, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, भुवनेश्वर के लिए 3 से 4 दिन फ्लाइट
यानी रोज के बजाय सप्ताह में 3 से 4 दिन मिलती है इन शहरों की फ्लाइट
प्रयागराज के लिए 12 जनवरी से शुरू हो रही है सीधी फ्लाइट

 

Trending news