Dausa News: साइबर अपराध बनी दुनिया की बड़ी समस्या, जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597234

Dausa News: साइबर अपराध बनी दुनिया की बड़ी समस्या, जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव

Dausa News: साइबर ठगी के अपराध लगातार सामने आने पर दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने एक ओर जहां जिले के प्रत्येक थाने के दो पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध को लेकर प्रशिक्षित किया तो वहीं दूसरी ओर जिले के सभी स्कूलों , कॉलेज अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से साइबर ठगी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 

Dausa News Zee Rajasthan

Rajasthan News: साइबर अपराध और अपराधियों का मकड़ जाल देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी समस्या बनता जा रहा है. साइबर ठग नित्य नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और लोग इन साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी गाड़ी कमाई को गंवा रहे हैं. कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी बैंक कर्मी बनकर ओटीपी हासिल करते हैं, तो कभी आईडी हैक कर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं, तो कभी लोगों को प्रलोभन देकर अपने जाल में फसाते हैं, तो वही क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम से भी लोगों से ठगी कर रहे हैं. बढ़ते साइबर अपराध से लोगों को बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने अब बड़े स्तर पर मुहिम शुरू की है, ताकि लोग साइबर ठगों के चंगुल से बच सकें.

दौसा जिला मुख्यालय पर दो साल पूर्व साइबर थाना खोला गया था, जहां अब तक कुल 38 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनके माध्यम से साइबर ठगों ने लोगों से करोड़ों रुपए की राशि की ठगी की है. हालांकि, पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद प्रभावी कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर साइबर ठगों से राशि रिकवर कर पीड़ितों को दिलवाई और साइबर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. एसपी रंजीता शर्मा ने बताया दो साल में साइबर ठगी के 38 प्रकरण दर्ज हुए 2023 में कुल 23 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 6570965 रुपए की राशि साइबर ठगों द्वारा ठगी गई, जिसमें से 22 लाख 95981 रुपए की राशि रिकवरी कर पीड़ितों को दिलवाई गई, तो वहीं कुल 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, 2024 में साइबर अपराध में कमी आई और साइबर थाने में कुल 15 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 15158328 रुपए की ठगी हुई उनमें कार्रवाई करते हुए 1910000 रुपए की रिकवरी की गई.

एसपी रंजीता शर्मा ने कहा साइबर अपराध के लिए बनाए गए 1930 पोर्टल पर और प्रतिबिंब पोर्टल पर जो भी शिकायतें दर्ज होती है. उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, लेकिन साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद लोगों को भी जागरूक होना होगा, क्योंकि इन अपराधियों के चंगुल में अशिक्षित लोग ही नहीं, बल्कि पूर्ण रूप से शिक्षित लोग भी फस रहे हैं और साइबर अपराधी उन्हें लालच प्रलोभन डिजिटल अरेस्ट या अन्य तकनीक के माध्यम से डरा धमकाकर ठग रहे हैं. हालांकि, पुलिस के पास जब शिकायत आती है, तो उस पर तत्काल एक्शन भी लिया जाता है, लेकिन साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद लोगों को भी जागरूक होना होगा.

रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार शर्मा

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में मौसम का 'डबल अटैक', बारिश और शीतलहर से कांपे लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news