Jaisalmer News: क्या कभी आपने बकरी को कांच खाते देखा या सुना है ? चौंकिए नहीं, क्योंकि सरहदी जिले जैसलमेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक बकरी चारा नहीं, बल्कि कांच खाती है. आइए बताते हैं पूरा मामला...
Trending Photos
Rajasthan News: आपने बकरी को चारा खाने की तस्वीरे कई बार देखी होगी और सुना भी होगा, लेकिन सरहदी जिले जैसलमेर में एक ऐसा भी मामला आया है जहां बकरी चारा नहीं, बल्कि कांच व सेरेमिक मेंटल के टुकड़े खा जाती है. कुछ दिन बाद बकरी बीमार पड़ जाती है. तब पशुपालक उसे पशु चिकित्सालय ले जाता है. जहां डॉक्टर उसके पेट में कांच और सेरेमिक मैटल के आइटम होने का दावा करते है, जिसे सुन बकरी पालक के होश उड़ जाते है. वहीं, इसके बाद बकरी का ऑपरेशन कर उसके पेट से भारी तादाद में कांच के टुकड़े व सिरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले जाते हैं.
दरअसल, शनिवार को जैसलमेर शहर निवासी पशुपालक छगन सिंह अपनी बकरी को जैसलमेर शहर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचता है और डॉक्टर को बताता है कि उसकी बकरी पिछले 10 दिनों से कुछ भी खा पी नहीं रही है. इसके बाद डॉक्टर उसके पेट में कांच के टुकड़े व सेरेमिक मेटल के टुकड़े होना बताते हैं, जिसके बाद बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर वासुदेव गर्ग उसे रूमिनाटोमी ऑपरेशन की सलाह देते हैं और बकरी का ऑपरेशन शुरू होता है. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बकरी के पेट से नुकीले कांच के टुकड़े व सिरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले जाते हैं.
फिलहाल, बकरी की तबीयत ठीक है और अब उसे चिकित्सकीय ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अब पशुपालक डॉक्टर का आभार जताते हुए नहीं थक रहा है. वहीं, डॉक्टरों द्वारा इस ऑपरेशन के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क चिकित्सकीय सेवाओं की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी से महिला कांग्रेस में गुस्सा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!