Trending Quiz : राजस्थान की किस देवी को नर बलि दी जाती थी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597032

Trending Quiz : राजस्थान की किस देवी को नर बलि दी जाती थी?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

To which goddess of Rajasthan were male sacrifices made

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 -  भगवान शिव ने श्राप से मुक्ति के लिए खुद कौन सा शिवलिंग स्थापित किया था? 
जवाब 1 - दरअसल,  दुनिया का पहला शिवलिंग गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में है, जो कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में स्थित है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है?
जवाब 3 - चीन दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 7 -  आखिर, महाभारत के भीम ने सीना फाड़ कर दुशासन का खून क्यों पिया था?
जवाब 7 -  दरअसल, भीम ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए दुशासन का खून पिया था, लेकिन दुशासन का खून उनके दांतों से आगे नहीं गया था.

सवाल 8 - राजस्थान की किस देवी को नर बलि दी जाती थी?
जवाब 8 -  बता दें, कि राजस्थान के आमेर के शिला माता मंदिर में पहले नरबलि दी जाती थी. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news