Adipurush: बालाजी मंदिर के संत-धर्माचार्यों ने फिल्म पर बैन लगाने की उठाई मांग, कहा-हिंदू समाज करे बायकाट
Advertisement

Adipurush: बालाजी मंदिर के संत-धर्माचार्यों ने फिल्म पर बैन लगाने की उठाई मांग, कहा-हिंदू समाज करे बायकाट

Adipurush boycott: बालाजी मंदिर हाथोज धाम में राजस्थान प्रमुख स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने कहा कि आदि पुरुष फिल्म को हिंदू समाज बायकाट और बहिष्कार करें.

Adipurush: बालाजी मंदिर के संत-धर्माचार्यों ने फिल्म पर बैन लगाने की उठाई मांग, कहा-हिंदू समाज करे बायकाट

Adipurush boycott: अखिल भारतीय संत समिति के तत्वधान में बालाजी मंदिर हाथोज धाम में राजस्थान प्रमुख स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संतों की धर्म सभा का आयोजन किया गया. संत सभा में आज की ज्वलंत मुद्दे लव जेहाद, धर्म परिवर्तन एवं फिल्मों के माध्यम से देवी-देवताओं, ऋषियों, साधु-संतों का अपमान किया जा रहा है. उसका विरोध जताया और आगे भविष्य में ऐसा काम ना हो उसके लिए चेतावनी दी गई.

स्वामी बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने कहा- देवी-देवताओं का अपमान

साधु संतों ने बताया एक नई फिल्म आदि पुरुष के नाम से आई है उसको पूरे भारत समेत पूरे विश्व में बंद किया जाए. केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार से कहा है कि जिन्होंने फिल्म बनाई है उन्हें दंड दे. साधु संतों ने वैष्णव समाज के लोगों से कहा है कि इस फिल्म को हिंदू समाज बायकाट और बहिष्कार करें फिल्म को ना देखें. संत समिति की ओर से संदेश दिया गया अखिल भारतीय संत समिति संपूर्ण भारत में अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ST,SC और OBC से बनेंगे मंदिर के पुजारी, गहलोत सरकार ने 8 महिलाओं को किया नियुक्त

आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की उठाई मांग

इस फिल्म को बैन किया जाए साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसी फिल्में बनाने की अनुमति नही दें. सेंसर बोर्ड ऐसी फिल्मों को पास नहीं करें. हिंदू देवी देवताओं की साधु-संतों का जिस प्रकार से चित्रण मजाक किया जाता है कई बार किया गया है अब बर्दाश्त से बाहर है. संत समाज इसके लिए आंदोलन करेगा. फिल्म सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाए इसके लिए चेताया गया अन्यथा संत समाज सिनेमाघरों पर प्रदर्शन करेगा और फिल्म को नहीं चलने देंगे.

Trending news