Reet paper Leak: रीट पेपर लीक मामले पर एक्शन, ईडी ने किया मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1747907

Reet paper Leak: रीट पेपर लीक मामले पर एक्शन, ईडी ने किया मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार

Reet paper Leak: रीट पेपर लीक 2021 के मामले में मुख्य आरोपी पर कार्रवाई की गई है, रीट 2021 पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को ईडी ने आज कोर्ट में पेश कर गिरफ्तार कर लिया है. रीट पेपर लीक के बाद पूरे राजस्थान में काफी बवाल मचा था.

 

Reet paper Leak: रीट पेपर लीक मामले पर एक्शन, ईडी ने किया मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार

Reet paper Leak: रीट 2021 पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को ईडी ने आज कोर्ट में पेश कर गिरफ्तार कर लिया है,कोर्ट ने रामकृपाल को 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेजा.इस दौरान ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ करेगी.

एसओजी की गिरफ्तारी के बाद रामकृपाल मीणा को कुछ दिन पहले ही ईडी ने पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय बुलाया था. जहां पूछताछ के बाद ईडी को कई ऐसे साक्ष्य मिले जो कि रामकृपाल मीणा के खिलाफ थे. इस आधार पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. 

रामकृपाल मीणा पर REET का पेपर जयपुर शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है,एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल,उदाराम बिश्नोई निवासी जालौर और रामकृपाल मीणा निवासी जगन्नाथपुरी को गिरफ्तार किया था.

जांच में पता लगा कि उदाराम को रामकृपाल मीणा ने जयपुर में पेपर दिया था.परीक्षा से पहले रीट पेपर जयपुर में शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा हुआ था,वहां से पेपर को रामकृपाल मीणा ने लीक किया था रामकृपाल मीणा जयपुर में शिवशक्ति पब्लिक स्कूल चलाता है.

ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने कहा BJP वाले बौखलाए हुए हैं, हाईकमान से लगी फटकार!

 

Trending news