Dungarpur vidhan sabha result 2023: डूंगरपुर जिले की 1-1 सीट पर कांग्रेस-BJP और दो सीटों पर BAP का कब्जा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1992873

Dungarpur vidhan sabha result 2023: डूंगरपुर जिले की 1-1 सीट पर कांग्रेस-BJP और दो सीटों पर BAP का कब्जा

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीटो पर 2018 जैसा ही रिजल्ट रहा. बीटीपी से अलग होकर नई बनी बीएपी ने 2 सीटो पर बड़ी जीत दर्ज की. वही भाजपा ओर कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली है. लेकिन इस बार भाजपा ने आसपुर की बजाय सागवाड़ा सीट पर जीत दर्ज की.

 

Dungarpur vidhan sabha result 2023: डूंगरपुर जिले की 1-1 सीट पर कांग्रेस-BJP और दो सीटों पर BAP का कब्जा

Dungarpur : डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीटो पर 2018 जैसा ही रिजल्ट रहा. बीटीपी से अलग होकर नई बनी बीएपी ने 2 सीटो पर बड़ी जीत दर्ज की. वही भाजपा ओर कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली है. लेकिन इस बार भाजपा ने आसपुर की बजाय सागवाड़ा सीट पर जीत दर्ज की. वही आसपुर में बीएपी ने कब्जा जमाया. इधर जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन सीटो पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है. 

डूंगरपुर जिले की चोरासी विधानसभा सीट पर बीएपी के राजकुमार रोत ने रिकॉर्ड 69 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. चोरासी विधानसभा सीट पर बीएपी के राजकुमार रोत को 1 लाख 11 हजार 150 वोट मिले है. राजकुमार ने भाजपा के सुशील कटारा को 69 हजार 166 वोटों से हराया है. सुशील को 41 हजार 984 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के ताराचंद भगोरा 28 हजार 120 वोट हो प्राप्त कर सके.डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गणेश घोघरा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. 

गणेश घोघरा 18 हजार 642 वोटों से जीते. गणेश घोघरा को 68 हजार 458 वोट मिले है. उन्होंने बीएपी के कांतिलाल को हराया. कांतिलाल को 59 हजार 816 वोट मिले. तीसरे स्थान पर भाजपा के बंशीलाल कटारा रहे. बंशीलाल को 45 हजार 87 वोट मिले. आसपुर विधानसभा पर बीएपी के उमेश मीणा ने 28 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. उमेश को 93 हजार 742 वोट मिले है. भाजपा के गोपीचंद मीणा को इस बार हार मिली है. गोपीचंद को 64 हजार 802 वोट मिले है. कांग्रेस के राकेश 31 हजार 630 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. सागवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के शंकर डेचा ने 12 हजार 982 वोट से जीत गए. शंकर डेचा ने बीएपी के मोहनलाल रोत को हराया. मोहनलाल को 63 हजार 619 मत मिले है. जबकि कांग्रेस यहाँ तीसरे स्थान पर रही है. कांग्रेस के कैलाश रोत को 47 हजार 402 मत मिले है.

Trending news