छात्र संघ चुनाव 2022: राजकीय महाविद्यालय सरमथुरा में चुनाव जारी, हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस तैनात
Advertisement

छात्र संघ चुनाव 2022: राजकीय महाविद्यालय सरमथुरा में चुनाव जारी, हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस तैनात

8 बजे से शुरू हुई वोटिंग के लिए सुबह से ही छात्रों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जिसमें छात्र-छात्राओं को आईडी दिखाने के बाद ही कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

छात्र संघ चुनाव 2022: राजकीय महाविद्यालय सरमथुरा में चुनाव जारी, हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस तैनात

Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा में छात्र संघ चुनाव के तहत राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को वोटिंग शुरू हो गई है. कैंपस में अपनी सरकार चुनने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. 

8 बजे से शुरू हुई वोटिंग के लिए सुबह से ही छात्रों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी, जिसमें छात्र-छात्राओं को आईडी दिखाने के बाद ही कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, कॉलेज में किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. मतदान प्रक्रिया दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी. 

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की तरफ से हरिओम मीणा की उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई की तरफ से सोनिया मीणा को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Student Union Election Live: कैंपस की जंग का विजेता कौन, मतदान जारी, पढ़िए हर अपडेट

इसमें दोनों प्रत्याशियों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सर मथुरा डीएसपी राजेश चौधरी और थाना प्रभारी अनिल गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल कॉलेज परिसर में तैनात है. 

Reporter- Bhanu Sharma

धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें

IAS अतहर आमिर ने अपनी बेगम के साथ शेयर की फोटोज, लिखा- मैं और मेरी महरीन

 

Trending news