Trending Photos
Dholpur News: सरमथुरा के शिक्षक राहुल कुमार शर्मा ने अपने स्कूल में जाने के पहले सप्ताह में ही नौकरी बदलने का विचार कर लिया था, लेकिन उनके पिता ने उन्हें हौसला बढ़ाया और कहा कि जो नहीं है, खुद जुटाओ. तब से राहुल ने स्कूल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने अपने वेतन से 6 से 7 लाख रुपये खर्च कर स्कूल की तस्वीर बदल दी. डांग क्षेत्र के नारायनपुरा स्कूल में अब बच्चे स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर से पढ़ाई कर रहे हैं. यह एक ऐसे शिक्षक की कहानी है जिसने बदलाव लाने के लिए खुद को शिक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित कर दिया.
धौलपुर जिले के सरमथुरा के बेटे राहुल शर्मा ने डांग क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव वाले सरकारी विद्यालय नारायनपुरा सरमथुरा की तस्वीर बदल दी है. राहुल शर्मा ने 24×7 काम करके इस विद्यालय को एक विकसित शहर के ड्रीम विद्यालय जैसा बना दिया है. उन्होंने अपने पांच लाख रुपए लगाकर विद्यालय को प्रत्येक शैक्षणिक व डिजिटल सुविधा से लैस कर दिया है. आज बाहर के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा केस स्टडी के लिए यहां आते हैं. राहुल शर्मा के प्रयासों ने न केवल विद्यालय की तस्वीर बदली है, बल्कि छात्रों के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाने में मदद की है. पहले एकलां चलो रे फिर कारवां बना-परिणाम सर्वांगीण विकास ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन अवकाशों में भी अनुमति से चलती है एक्स्ट्रा क्लास तत्कालीन स्वयं बढ़ाया हाथ किया दान :
शिक्षक राहुल शर्मा ने शुरुआत खुद से की
पहले नारायणपुरा विद्यालय सुविधाओं के नाम पर शून्य था तो धीरे-धीरे स्वयं के वेतन से पांच लाख रुपए लगाकर व स्टाफ के सहयोग से प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी ,लैपटॉप, प्रिंटर ,डिजिटल सेट टॉप बॉक्स, इनवर्टर, स्पीकर्स ,कारपेट,स्पीच डेस्क ,सोफा ,फर्नीचर सबमर्सिबल, बाला पेंटिंग ,मैंन गेट जीर्णोद्धार, पार्क, झूले ,बाल वाटिका ,स्मार्ट कक्षा ,लहर कक्ष लाइब्रेरी, पोषण वाटिका विकसित की.
हराभरा स्कूल परिसर:
डांग क्षेत्र के पथरीले इलाखे को हरा भरा करने व ग्रीन केंपस बनाने के लिए डेढ़ सौ से अधिक पेड़ और इंडोर व आउटडोर पौधें लगवाए एक पार्क बाल वाटिका,पोषण वाटिका का निर्माण हुआ जिसमे मीड डे मील के लिए ताजी सब्जियां तैयार होती है.
नामांकन में हुई वृद्धि व बेहतर परिणाम
राजकीय विद्यालय नारायणपुरा का नामांकन पहले न्यूनतम था उसे वृद्धि करने के लिए स्टाफ के साथ मिलकर बच्चों को स्वेटर टोपा बैग शिक्षण सामग्री, वितरित की व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने बच्चियों को गोद लिया घर-घर जाकर फीडबैक लिया मोटिवेशन दिया, जिसके बाद ग्रामीण बच्चों का स्कूल की ओर रुख हुआ
चलाया चरण पादुका अभियान
शिक्षक राहुल शर्मा ने स्कूल आने वाले छात्र 4छात्राओं को देखा तो पाया कि बच्चे स्कूल आना तो शुरू पर वो स्कूल घर से स्कूल नंगे पैर आते जिसे देखकर शिक्षक राहुल शर्मा ने स्टाफ के सहयोग से मिलकर और नंगे पैर आने वाले बच्चों को जूते चप्पल वितरित किए ताकि बच्चों को घर से स्कूल आते वक्त न हो परेशानी पैरों में न लगे कांटे कील या ना चुभे पत्थर कंकड़
प्रेरक के रूप में किया कार्य
शिक्षक राहुल ने प्रेरक बनकर 6 लाख से अधिक की जमीन विद्यालय के खेल मैदान के लिए दान करवाई तथा भामाशाह गिर्राज मीणा से 51000 से मेन गेट का जीर्णोद्धार करवाया. प्रेरक बनकर गांव से 4 लाख इकट्ठे कर विद्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार व Mdm मंच का निर्माण करवाया.
सहयोग से करवाए कार्य
शिक्षक राहुल शर्मा ने सहयोग से टिनसेट निर्माण, टॉयलेट निर्माण, बच्चों के लिए फर्नीचर ,वॉशिंग प्लेटफार्म ,झूले और लहर कक्ष व बाल वाटिका का निर्माण करवाया. पंचायत समिति से इंटरलॉक कार्य ,बाउंड्री ऊंचाईकरण व प्लास्टर का कार्य करवाया गया पंचायत से विद्यालय की छत, बाउंड्री ,ऊंचाईकरण, प्लास्टर समतलीकरण का कार्य हुआ
पर्यावरण मित्र विद्यालय
हाल ही विगत मध्यावधि अवकाश मे विधालय के लिए शिक्षक राहुल शर्मा ने विधालय एसएमसी को डेढ लाख रुपये दान करके फिर से बेहतर पहल की विद्यालय को अधिकाधिक रूप से पौधो पार्क रूप मे विकसित करने हेतु बाल वाटिका, इको फ्रेंडली पार्क डेवलप किया है जो विधालय के वातावरण को पर्यावरण के प्रति और करीब ले जाएगा. उसमे 100 से अधिक किस्मो के पौधे लगाए है ताकि बच्चो को इनकी समझ विकसित हो सके.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!