Dholpur News: 15 साल बाद परिवार से मिला खोया हुआ बेटा, छलके आंसू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559825

Dholpur News: 15 साल बाद परिवार से मिला खोया हुआ बेटा, छलके आंसू

Bari, Dholpur News: राजस्थान विशेष रेस्क्यू अभियान अंतर्गत सड़क पर लावारिस एवं बदहोशी की हालत में मिले विमंदित मुकेश को 15 साल बाद अपनों का साथ मिल गया. 

Dholpur News

Bari, Dholpur News: नौ माह पहले मार्च 2024 को भरतपुर रोड सैपऊ से राजस्थान विशेष रेस्क्यू अभियान अंतर्गत सड़क पर लावारिस एवं बदहोशी की हालत में मिले विमंदित मुकेश को 15 साल बाद अपनों का साथ मिल गया. 

अपना घर के काउंसलिंग प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि 9 माह के निरंतर इलाज और अच्छी देखभाल से मुकेश प्रभु जी की याददाश्त वापस आई तो इन्होंने अपने परिवार एवं अपने घर का पता बताया. 

यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल ने जन्मदिन पर खोला अपना पिटारा, खाटू नगरी को मिले इतने करोड़

अपना घर की पुनर्वास टीम द्वारा एक माह के अथक प्रयास के बाद 15 साल बाद परिवार से मिलन हुआ. अपना घर अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने बताया कि अपना घर आश्रम बेसहारा, असहाय, विक्षिप्त और मानसिक बीमार लोगों की सेवा में जुटा है, जो अपनी सुध-बुध खोकर सड़कों पर लावारिस भटकते रहते हैं. अब तक अपना घर 114 प्रभुजियों को परिवार से मिला चुके हैं. 

आज अपना घर आश्रम बाड़ी में ग्राम कैथोरा विदिशा मध्य प्रदेश से पिता विनय सिंह यादव एवं जीजा पहलवान सिंह मुकेश को लेने आए. इन्होंने बताया कि यह करीब 15 साल पहले किशोरावस्था में घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. बहुत खोजने की कोशिश की गई लेकिन कहीं नहीं मिले और मिलने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे. आज हमें अपना घर आश्रम बाड़ी में अपने जवान बेटे मुकेश को जिंदा देखकर बहुत खुशी हो रही है. 

यह भी पढ़ेंः दौसा में टीचर ऑफिस में बुलाकर दिखाता छात्राओं को अश्लील वीडियो, फिर करता छेड़छाड़

पढ़िए धौलपुर की एक और खबर 
Dholpur News:  तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत 

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले से होकर गुजर रहे एनएच 44 पर सागरपाड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. 

वहां से निकल रहे एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर पड़ी मृतक बुजुर्ग के शव को पुलिस कर्मियों की मदद से उठा कर पुलिस की गाड़ी में रखवा कर जिला अस्पताल के शवगृह पहुंचाया. 

जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय सलीम पुत्र मोहम्मद खान निवासी मदीना कॉलोनी साइकिल से लकड़ियां लेने के लिए जंगल की ओर गए थे. जब वह साइकिल पर लड़कियां ला रहे थे तो एनएच 44 पर सागरपाड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. 

दुर्घटना में ट्रक के नीचे आने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही एसपी सुमित मेहरणा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर पड़ी मृतक बुजुर्ग की डेडबॉडी को पुलिस कर्मियों की मदद से उठा कर पुलिस की गाड़ी में रखवा कर जिला अस्पताल के शवगृह पहुंचाया. 

पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.  

Trending news