2 दिन तक कटे हुए सिर का कोई पता नहीं लगने और पोस्टमार्टम कक्ष में रखे अधूरे शव को लेकर जब परिजनों ने सहमति दे दी और मृतक के भतीजे जाकिर हुसैन पुत्र किलोई खान ने मामला दर्ज कराया तो कंचनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.
Trending Photos
Bari: बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के भीमगढ़ गांव में चामड़ माता मन्दिर के पुजारी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी मृतक साधु के कटे हुए सिर का पता नहीं लगा पाई. ऐसे के परिजनों की सहमति से मृतक साधु के सिर के बिना ही अधूरे शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा दिया जिसको गांव भीमगढ़ में पुलिस की मौजूदगी में मिट्टी दी गई है.
बुधवार को भीमगढ़ निवासी चामड़ माता मंदिर के पुजारी साठ वर्षीय महाबुदीन उर्फ भावउद्दीन पुत्र शेरखान का कटा हुआ शव प्लाटिक के दो कट्टों में नदी किनारे मिला था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची कंचनपुर पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की छानबीन की गई और कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें साधु के दो पैर,दो हाथ के साथ धड़ रखा हुआ था. साधु का सिर गायब था.
एसडीआरएफ,सिविल डिफेंस की टीम व डॉग स्क्वायड से कराई जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंच मामले की जांच के लिए एसडीआरएफ टीम,सिविल डिफेंस के साथ गुरुवार को भरतपुर से डॉग स्क्वायड को मौके बुलाकर कटे हुए सिर की तलाश में नदी किनारे और आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश कराई लेकिन कटे हुए सिर का कोई पता नहीं लग सका.
परिजनों की मांग मृतक के भाई को मिले सरकारी सहायता और मुआवजा
घटना के बाद परिजनों की मांग है कि मृतक साधु अपने बड़े भाई फैजू खान की सहायता करता था जो दिमाग से कमजोर है. ऐसे में मृतक साधु की हत्या के बाद अब फैजू का कोई नहीं है. जिसको सरकारी सहायता के साथ मुख्यमंत्री फंड से मुआवजा मिले. इस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
परिजनों की सहमति पर कराया पोस्टमार्टम,दी गई मृतक साधु के शव को मिट्टी
2 दिन तक कटे हुए सिर का कोई पता नहीं लगने और पोस्टमार्टम कक्ष में रखे अधूरे शव को लेकर जब परिजनों ने सहमति दे दी और मृतक के भतीजे जाकिर हुसैन पुत्र किलोई खान ने मामला दर्ज कराया तो कंचनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में मृतक साधु के शव को मिट्टी दी है.
गुफा में रहने वाले तीनों संदिग्ध साधुओं की तलाश जारी
सैपऊ सीओ विजय सिंह ने बताया कि गुफा में रहने वाले तीनों संदिग्ध साधुओं की तलाश जारी है. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें भी रवाना की गई है. जिन पर मृतक साधु की हत्या का शक है. तीनों साधुओं में केशवदास पास के मदारीपुरा का,सियाराम दास टोटरी का और बाबा महेश दास यूपी के कासगंज क्षेत्र का बताया गया है. जिनकी तलाश की जा रही है.
Reporter-Bhanu Sharma