Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव सहरौली में एक विवाहिता की मौत सवालों के घेरे में है. बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने मृतका के पति की गैरमौजूदगी में आनन-फानन में विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव सहरौली में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना और मृतका के पति की गैरमौजूदगी में आनन-फानन में मृतका अंतिम संस्कार कर दिया. जैसे ही मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को बेटी के मरने और ससुराल वालों के द्वारा उसका अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना मिली, तो वह बेटी की ससुराल पहुंचे.
सहरौली गांव का है मामला
पीहर पक्ष वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने राजेश पत्नी कन्हैया जाटव की जलती हुई चिता देखी. इसके बाद सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद सैंपऊ पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह पुलिस बल के साथ सहरौली गांव पहुंचे, लेकिन मृतका के ससुराल पक्ष के लोग गायब हो गए.
मिली विवाहिता की जलती हुई चिता
सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह के द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भरतपुर से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल निरीक्षण कर सबूत एकत्रित किए. एफएसएल टीम को मुक्तिधाम पर विवाहिता की जलती हुई चिता मिली.
मौके पर नहीं मिला ससुराल पक्ष
वहीं, मामले को लेकर एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि सहरौली गांव में विवाहिता की मौत की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो चिता जल रही थी. मौके पर ससुराल पक्ष नहीं मिले. पति भी बाद में आया है. मामले में अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से उठाकर छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल से एग्जाम देकर जा रही थी घर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!