Trending Photos
धौलपुर में जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी धौलपुर पर जिले में निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा के लिए धौलपुर की चारों विधानसभाओं के लिए रथों का विधिवत पूजन अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर विधानसभा प्रभारियों को सुपुर्द कर रवाना किया. धौलपुर करौली सांसद मनोज राजोरिया, पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढंम, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, जनाक्रोश यात्रा संयोजक किशन चंद शर्मा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा धौलपुर जिला कार्यालय पर प्रदेश से आए चारों रथों का विधि-विधान पूर्वक पंडितजी द्वारा मंत्र उच्चारण करके आरती, वंदना कर रथ का पूजन किया गया फिर उन लोगों को चारों विधानसभा प्रभारियों को हरी झंडी दिखाकर सुपुर्दगी देकर रवाना कर दिया गया.
इस अवसर पर सांसद डा. राजोरिया ने कांग्रेस सरकार को आमजन की सुरक्षा के मुद्दे, किसान ऋण माफी जैसे प्रमुख मुद्दों सहित हर मोर्चे पर विफल बताया. इस सरकार में आमजन की कोई सुनवाई नही हो रही है और अपराधी भयमुक्त घूम रहे हैं. आये दिन अपहरण, बलात्कार, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से समाचार भरे मिले हैं. मुख्यमंत्री के खुद गृह मंत्री होते हुए भी महिला अपराधों समेत अन्य श्रेणियों में देश के सबसे खराब राज्यों में शामिल है. यह उनके लिए शर्म की बात है, फिर भी उनकी तरफ से हर अपराध को एक घटना और दुर्घटना बताते हुए पल्ला झाड़ लिया जाता है.
सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि जन आक्रोष यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेष की त्रस्त जनता तक पहुँच कर उसे प्रदेश की सोयी हुई सरकार को उखाड फेंकने हेतु जागरूक करेंगे. जिला श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार ने आमजन को झूठे वादे किये, जंगलराज फैलाया है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी रथ यात्रा के माध्यम से आमजन तक गहलोत सरकार की काली करतूतों को जन जन तक पहुंचाएगी, जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक किशन चंद शर्मा ने कहा कि रथ यात्रा जन जागरण यात्रा है, हम इसके माध्यम से जनता को जगायेंगे.
भाजपा की सरकार बनाएंगे, इस अवसर पर चारों विधानसभाओं के प्रभारी विशंभर दयाल शर्मा, हरी निवास शर्मा, विष्णु सिंघल, प्रशांत परमार, जन आक्रोश यात्रा के सह संयोजक डॉ मनोज शर्मा, जयवीर पोसवाल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष कुक्कु शर्मा, पूर्व नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जितेंद्र सिंह राजोरिया, सत्येंद्र पाराशर, नागेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भूपेंद्र घुरैया, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पल्लवी गर्ग गोस्वामी, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा विक्रम सिसोदिया जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना कार्यालय मंत्री नंदकिशोर शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
ये भी पढ़े..
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव